CCCC 12.0

CCCC 12.0: बीसीएम आर्य स्कूल के भार्गव और अनहद बने चैंपियन

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

डीपीएस बोकारो और डीपीएस पटना बने उपविजेता

CCCC 12.0: लुधियाना के बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (BCM Arya Model Senior Secondary School) के भार्गव विनायक और अनहद कौर ने नेशनल इंटर स्कूल क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड कॉन्ट्रेस्ट 2024 (CCCC 12.0) का खिताब जीत लिया। यह ग्रैंड फिनाले शुक्रवार को वाईएमसीए नई दिल्ली (New Delhi) में आयोजित किया गया।

ये भी पढे़ंः Delhi Metro: नोएडा से दिल्ली जाने वाले ध्यान दें..इस रूट पर 1 हफ्ते तक होगी दिक्कत!

दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School), बोकारो के अनुज मिश्रा और आदित्य मिश्रा ने पहला उपविजेता स्थान हासिल किया, जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना के अगरिम सिंह चौहान और लक्ष्य सिन्हा ने दूसरा उपविजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

ग्रैंड फिनाले (Grand Finale) के दूसरे और अंतिम दिन की शुरुआत दो सेमीफाइनल राउंड्स से हुई। शीर्ष तीन स्कोरर टीमों ने फाइनल में एक बार फिर ट्रॉफी के लिए जोरदार मुकाबला किया।

ये भी पढ़ेंः CBSE Date Sheet: 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीख़ नोट कर लीजिए

विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार और सम्मान

CCCC 12.0 ऑनलाइन विजेता

पहला पुरस्कारः अद्या सिंह, नोट्रे डेम एकेडमी, पटना

दूसरा पुरस्कारः अभिनव गुप्ता, दिल्‌ली पब्लिक स्कूल, लुधियाना

तीसरा पुरस्कारः श्रेय जैन, दिल्ली पब्लिक स्कूल, लुधियाना

ACAD 2024 विजेता

पहला पुरस्कारः श्रद्धा श्री, सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना

दूसरा पुरस्कारः धैर्य पांडे, डॉन बॉस्को एकेडमी, पटना

तीसरा पुरस्कारः भार्गव विनायक, बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुधियाना

एसीएडी प्लस 2024 विजेता

पहला पुरस्कारः आर्यन सिंह, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर

दूसरा पुरस्कारः श्याम कृष्ण शेनॉय ए वर्जीनिया टेक, यूएसए

तीसरा पुरस्कारः समृद्धि सीनाई सालगांवकर, गोवा डेंटल कॉलेज, गोवा

इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से शोभा बढ़ाई जिनमें शामिल हैं:

राजेश सिंह, IAS, रक्षा सचिव, भारत सरकार

विवेक सिंह, IAS, अध्यक्ष, रेरा, बिहार

राहुल सिंह, IAS, अध्यक्ष, सीबीएसई

शरत सिन्हा, IPS, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्‌यालय), दिल्ली

एसएस अख्तर, नियंत्रक, परीक्षाएं, जामिया हमदर्द

CCCC 12.0 ग्रैंड फिनाले युवा प्रतिभा का उत्सव था जिसमें प्रतिभागियों ने क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड के प्रति अपना कौशल, टीमवर्क और जुनून प्रदर्शित किया।