Punjab News: पंजाब के जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत भाटिया (Kamaljit Bhatia) ने बीजेपी का साथ छोड़ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का दामन थाम लिया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने भाटिया को पार्टी में शामिल करवाया। जालंधर उपचुनाव से ठीक पहले उन्होंने आप ज्वाइन कर बीजेपी को झटका दिया है।
ये भी पढ़ेः पंजाब के CM मान का बड़ा ऐलान..राज्य में बहेगी मालवा नहर
जालंधर नगर निगम के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत भाटिया (Kamaljit Bhatia) बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। कमलजीत सिंह भाटिया को सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आम आदमी पार्टी में शामिल किया। पंजबा में भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के अच्छे कामों से प्रभावित होकर सोमवार को कमलजीत भाटिया के अलावा कई अन्य पदाधिकारी भी आप में शामिल हो गए हैं।
ये भी पढ़ेः पंजाब के CM मान का बड़ा फैसला.. हर DC ऑफिस में होगी CM विंडो
बता दें कि सीएम मान ने जालंधर उपचुनाव (Jalandhar By-Election) के लिए जालंधर के दीप नगर में किराए का घर लिया है। उन्होंने चुनाव की कमान अपने हाथ में ले ली है। वह किराए के घर पर परिवार के साथ शिफ्ट हो गए हैं और चुनाव में आप प्रत्याशी की जीत के लिए लोगों से मिल रहे हैं।