9 June 2024 Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

आज आपका राशिफल कैसा होगा। किस राशि के जातकों को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः Vastu Tips: स्टडी रूम में करें बदलाव..बच्चों के पढ़ने में मन लगेगा

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

मेष राशि (Aries)  मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा और आज आपको लाभ होगा। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी और रुके कार्य पूर्ण होंगे। आपको भाग्‍य का साथ मिलेगा और धन में वृद्धि के योग हैं। किसी भी कार्य में आ रही बाधाएं दूर होंगी और आपके लिए सफलता के संयोग बन रहे हैं। शुभ व्यय से आपकी कीर्ति में वृद्धि होगी। संतान पक्ष से मन को संतोष मिलेगा।

वृष राशि (Taurus)  आज आप किसी लम्बी यात्रा पर जा सकते हैं। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं तो सावधानी बरतें। जीवनसाथी से चल रही अनबन को आप बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करनी होगी। संतान के करियर को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। किसी सरकारी योजना में धन लगाना आपके लिए अच्छा रहेगा।

मिथुन राशि (Gemini)  मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन हर मामले में संभलकर चलने का है। आपको हर प्रकार के विवाद से बचने की सलाह है। अपने काम पर फोकस करें और किसी की बातों पर ध्‍यान न दें। व्‍यवसाय में सावधानी बरतें और जोखिम के काम से दूर रहें। आपके धन में वृद्धि होगी और शाम के वक्‍त कोई मिलने आपसे आपके घर आ सकता है।

कर्क राशि (Cancer)  आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए मिला-जुला रहेगा। आपको इधर-उधर के काम में लगे रहने के कारण आपके काम अटक सकते हैं। आप किसी के कहने में आकर कोई बड़ा निवेश करेंगे, जिसमें आपको कोई नुकसान हो सकता है। आप कोई प्रॉपर्टी की डील पार्टनरशिप में ना करें, नहीं तो बाद में उसमें आपको धोखा मिलने की संभावना है। जीवनसाथी के करियर को लेकर आज कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोग अपनी मेहनत में कोई कसर न छोड़ें, तभी उन्हें कोई अच्छा मुकाम हासिल हो सकेगा।

ये भी पढ़ेः Vastu Tips: घर में ऐसे रखें गंगाजल..बनी रहेगी सुख-शांति

सिंह राशि (Leo)  सिंह र‍ाशि के लोगों के भाग्‍य में वृद्धि होगी और आपको सफलता प्राप्‍त होगी। अकस्मात बड़ी मात्रा में धन लाभ होगा और आपके कोष में वृद्धि होगी। शाम के समय आपको कोई सुखद समाचार प्राप्‍त होगा। आपके घर में कोई शुभ घटना होने से पूरे परिवार में हर्ष रहेगा। रात में किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। आपके धन में वृद्धि होने से आपको लाभ होगा।

कन्या राशि (Virgo)  आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। मित्र व परिवार के सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आप जीवनसाथी के लिए किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे। जो जातक राजनीति में कार्यरत है, उन्हें किसी नए पद की प्राप्ति होगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपकी तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होगी। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

तुला राशि (Libra)  तुला राशि के लोगों को करियर के मामले में भाग्‍य का साथ मिलेगा और आपकी कारोबार से जुड़ी सभी योजनाएं सफल होंगी। राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा और आपके सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। परिवार में हर्ष मंगलमय परिवर्तन होने के योग हैं और आपको किस्‍मत का साथ मिलेगा। रात में किसी विशेष समारोह में शामिल होने से आपका मन काफी प्रसन्‍न रहेगा। बहुत समय से स्थगित चल रहे महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे और उनमें गति आएगी।

वृश्चिक राशि (Scorpio)  आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे। आप अपने आलस्य के कारण आपको बाद में समस्या का सामना करना पड़ेगा। बिजनेस कर रहे लोगों ने यदि किसी को बड़ी रकम उधार दी थी, तो उसके डूबने की पूरी संभावना है। आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करें, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी। भाई व बहन आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे, जिसे देखकर आपको खुशी होगी।

धनु राशि (Sagittarius)   धनु राशि के लोगों का दिन आज परेशानी और समस्‍या में बीतेगा और आपका कोई काम करने में मन नहीं लगेगा। कारोबार में भी आपका दिन हल्‍का रहेगा। किसी मामले में सकारणीय यात्रा हो सकती है। शाम को करियर के मामले में आपको कुछ अच्छे समाचार मिलने से आपके मन में काफी संतोष रहेगा।

मकर राशि (Capricorn)  आज का दिन व्यवसाय कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। व्यवसाय में आपको यदि किसी काम को लेकर अपने जूनियर्स की मदद की आवश्यकता होगी, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। नौकरी में कार्यरत लोग अपने आवश्यक कामों में ढील ना दे, नहीं तो बाद में उन्हें समस्या हो सकती है। आपका कोई काम यदि लंबे समय से अटक रहा था, तो वह आपका काम पूरा होगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, लेकिन आपको कुछ ईर्ष्यालु व झगड़ालू लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

 कुंभ राशि (Aquarius)   कुंभ राशि के लोगों को भाग्‍य का साथ मिल रहा है और आपके धन में वृद्धि होने के योग हैं। घर में आय के नए स्रोत विकसित होंगे और कहीं से आपका रुका पैसा आने से घर के अधूरे पड़े कार्य फिर से आरंभ हो सकते हैं। शत्रु और प्रतिद्वन्दी पक्ष के लोग पराजित होंगे और आपकी स्थाई मित्रता में लाभ होगा। समय का लाभ उठाएं।

मीन राशि (Pisces)  आज आप किसी भी तरह के वाद विवाद से दूर रहें।  बिजनेस में भी आपको कुछ छोटे-मोटे समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। आप कोई जरूरी जानकारी किसी बाहरी व्यक्ति से शेयर ना करें। परिवार में चल रहा कोई लड़ाई-झगड़ा आज बढ़ सकता है। आप संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं। यदि आप किसी ट्रैवलिंग पर जाने की योजना बना रहे हैं,तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)