8 July 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि व मंगलवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज रात 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगी। आज रात 10 बजकर 17 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। साथ ही आज देर रात 3 बजकर 15 मिनट तक ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। इसके आलावा आज भौम प्रदोष व्रत है।

मेष राशि (Aries) मेष राशि के लोगों का दिन लाभ देने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। ग्रहों के प्रभाव से अनुसंधानात्मक विषयों में आपकी रुचि बढ़ाएगा। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी। अचानक स्थान परिवर्तन या विभागीय बदलाव के संकेत हैं। वरिष्ठ अधिकारी आप पर भरोसा जताएंगे और आपको महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। पैतृक संपत्ति या इंश्योरेंस क्लेम से जुड़ा धन मिल सकता है। पारिवारिक मामलों में समझदारी दिखाना जरूरी होगा।
ये भी पढ़ेंः Astro: 12 साल बाद गुरु के नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश, 6 जुलाई से इन राशियों की पलटेगी किस्मत!
वृष राशि (Taurus) आज आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा, जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। आप दिल से लोगों का भला सोचेंगे, लेकिन लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा आपके किसी मित्र की मदद से दूर होती दिख रही है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों का दिन तरक्की वाला है। आपके निर्णय व्यवसायिक क्षेत्र में नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। कोष भाव में बुध और कार्य भाव में चंद्रमा होने से धन आगमन के मजबूत योग हैं। आज की गई खरीदारी फायदेमंद साबित होगी। बकाया भुगतान मिलने की संभावना है। नौकरी में पदोन्नति या बोनस मिलने के संकेत मिल सकते हैं। घर में कोई तकनीकी उपकरण या वाहन खरीदने की योजना बन सकती है। मानसिक स्थिरता बनाए रखें।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपका कोई काम समय से पूरा न होने से आपको टेंशन बनी रहेगी, लेकिन यदि आप ससुराल पक्ष से किसी व्यक्ति से धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। आपकी किसी बात को लेकर आपको अपने पिताजी से सलाह मशवरा करना होगा। आपका कोई मित्र लंबे समय बाद आपसे मिल मुलाकात करने आ सकता है। रक्त संबंधी रिश्तों में आपको मजबूती लानी होगी। आप जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों का दिन कार्यक्षेत्र में धैर्य और संतुलन से चलने का है। बीते हुए किसी विवाद या निर्णय का असर वर्तमान पर पड़ सकता है। ऐसे में जल्दबाजी से बचें, विशेषकर यदि कोई नया निवेश या साझेदारी प्रस्ताव सामने आए। कॉर्पोरेट या कंसल्टेंसी से जुड़े लोग व्यस्त रहेंगे लेकिन प्रगति संभव है। सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय लोगों को नाम मिलेगा। वरिष्ठों की सलाह सुनना लाभकारी होगा। शाम के समय पुराने मित्रों से संपर्क पुनः स्थापित हो सकता है, जिससे भविष्य में व्यापारिक विस्तार होगा।
ये भी पढ़ेंः Astro: गुरु के मिथुन राशि में उदय से इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत!
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको किसी काम में थोड़ा सोच समझकर आगे बढ़ना होगा। परिवार के सदस्यों में पैतृक संपत्ति को लेकर वाद-विवाद छिड़ सकता है, जिससे रिश्तों में दूरी आने की संभावना है। आपकी कोई नई डील फाइनल हो सकती है। आप किसी नए वाहन को घर लेकर आ सकते हैं। आप किसी को धन उधार थोड़ा सोच समझ कर ही दें।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के लोगों को लाभ होगा। आपको कई जिम्मेदारिया निभानी होंगी। दिन की शुरुआत धीमी हो सकती है, लेकिन दोपहर बाद गति पकड़ लेगी। कार्यस्थल पर कुछ चुनौतियां आएंगी, परंतु आप उनका समाधान निकालने में सक्षम रहेंगे। राजकीय मामलों में लाभ होगा। वित्तीय लेन-देन सोच-समझकर करें। संतान या छात्रों को विदेश से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। सायंकाल धार्मिक गतिविधि या सत्संग में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। आपको रुपये-पैसे के मामले में बड़ा लाभ होने के योग हैं।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों से भरा रहने वाला है। माताजी से आपकी कहासुनी होने के संभावना है। आप किसी से कोई लेन-देन बहुत ही सोच समझकर करें। यदि आप किसी से मांगकर वाहन चलाएंगे, तो कोई दुर्घटना होने की संभावना है। आपके जीवनसाथी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आप अपने भविष्य को लेकर कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के लोगों का भाग्य साथ देगा। आप स्पष्ट सोच और आत्मविश्वास के साथ निर्णय लेंगे। आपका साहस आपको कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालने में मदद करेगा। जो लोग बैंकिंग, बीमा, टेली-कम्युनिकेशन या शिक्षा के क्षेत्र में हैं, उन्हें विशेष लाभ होगा। व्यापार में कोई पुराना प्रस्ताव पुनः सक्रिय हो सकता है। लंबित भुगतान मिलने की संभावना है। परिवार या पैतृक संपत्ति से संबंधित कोई मामला आपके पक्ष में हल हो सकता है। धार्मिक कार्य में भाग लेकर मानसिक संतुलन बनाए रखें।
मकर राशि (Capricorn) आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा, क्योंकि संतान को किसी परीक्षा में बेहतर परिणाम मिलेंगे और आप अपने मन की इच्छाओं को लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आप अपने बिजनेस में मन मुताबिक लाभ पाकर काफी खुश होंगे, क्योंकि आपकी योजनाएं बेहतर लाभ देगी। आप अपनी इनकम को बढ़ाने पर पूरा ध्यान दें। आपके मन में नई ऊर्जा रहने से आप अपने कामों को समय से निपटाने की कोशिश करेंगे।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के लोगों का दिन तरक्की से भरा होगा। आपको कार्यों में सफलता के साथ-साथ सम्मान भी मिलेगा। उच्चाधिकारियों से संबंध प्रगाढ़ होंगे। राजनीति, प्रशासन, या एनजीओ से जुड़े लोग विशेष रूप से लाभान्वित होंगे। यदि आप ट्रांसफर या पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो शुभ समाचार मिल सकता है। भाग्य आपका साथ देगा, परन्तु काम में स्थिरता बनाए रखना जरूरी है। पुराने मित्र से सहयोग या आर्थिक सहायता मिल सकती है। मीडिया, डिजाइन या टेक फील्ड में काम कर रहे लोगों के लिए दिन बहुत रचनात्मक है।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए पढ़ाई-लिखाई में एकाग्र होकर जुटने के लिए रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में कुछ नया सोचेंगे, जिससे आपको खुशियां मिलेंगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। कार्यक्षेत्र में आप अपनी जिम्मेदारियों से घबराएंगे नहीं। किसी कानूनी मामले में आपको निराशा हाथ लग सकती है। आपके विरोधी आपके कामों को बिगाड़ने की कोशिश में लगे रहेंगे। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आपकी किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

