यूपी के इस शहर में बनेगा 4 स्टार होटल.. स्पा सेंटर के लिये खर्च होंगे 1100 करोड़

Trending उत्तरप्रदेश

UP News: उत्तर प्रदेश के इस शहर में 4 सितारा होटल बनाया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक स्पा सेंटर (SPA Center) भी बनाने की योजना है। इन होटलों (Hotels) का निर्माण 1100 करोड़ रुपये का होगा। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः बदलती हुई अयोध्या की देखें ये तस्वीरें..देखिए कितनी बदल गई है राम नगरी?

Pic Social Media

नए साल में आगरा (Agra) में 4 स्टार होटल बनेंगे। और एक स्पा सेंटर भी बनाने की योजना है। इन होटलों का निर्माण 1100 करोड़ रुपये का होगा। लेकिन इन इकाईयों में 14 सौ लोग भी काम करेंगे। ये होटल पर्यटकों (Tourists) को ठहरने में बहुत सहायक होंगे।

5 सितारा डीलक्स होटल बनाने का प्रस्ताव

ब्लूम इन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Bloom In Private Limited Company) ने सदर तहसील में 5 सितारा होटल खोलने का प्रस्ताव बनाया है। इसके निर्माण में लगभग 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निर्माण के बाद 300 लोगों को नौकरी मिलने की उम्मीद है। लीला पैलेस एंड रिजार्ट लिमिटेड ने ताजमहल से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर 6.97 एकड़ जमीन पर 5 सितारा डीलक्स होटल बनाने का प्रस्ताव बनाया है।

लोगों को रोजागार मिलने का अनुमान

निर्माण लागत 250 करोड़ रुपये है। 300 लोगों को रोजागार (Employment) मिलने का अनुमान है। इसे प्रदूषण विभाग से क्लीयरेंस मिलने की उम्मीद है। श्रीगोवर्धन रिजार्ट्स एंड स्पा को भी मियांपुर में खोलने का प्रस्ताव है। खर्च लगभग 170 करोड़ रुपये होगा। सदर तहसील में खुला हुआ है। गोयल इंस्मेंटमेंट ने सदर तहसील में 150 करोड़ रुपये का होटल बनाने का प्रस्ताव किया है। इस होटल की निर्माण प्रक्रिया से 140 लोगों को रोजगार मिलेगा।

150 करोड़ रुपये का ये होटल

पिरामिड एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड (Pyramid Estates Private Limited) ने 150 करोड़ रुपये का होटल बनाने का प्रस्ताव बनाया है। यह लगभग 150 लोगों को काम देगा। रमाडा प्लाजा 50 अतिरिक्त कमरे बनाने का प्रस्ताव है। 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 50 लोगों को काम मिलेगा।

होलीपुरा हेरिटेज विलेज प्रोजेक्ट द्वारा बाह तहसील में एक स्मारक होटल खोलने का प्रस्ताव है। 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 10 लोग इस इकाई में काम करेंगे। फन किंगडम वाटर पार्क, जो सिर्फ सदर क्षेत्र में है। 2 करोड़ रुपये की लागत से खोला जाएगा।

लोगों को हेरिटेज होटल का प्रस्ताव रोजगार देगा

चंबल सफारी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड (Chambal Safari Hotels Private Limited) ने बाह तहसील में 2 करोड़ रुपये की लागत से एक हेरिटेज होटल खोला जाने का प्रस्ताव रखा है। 12 करोड़ रुपये का हर्ष विलास होटल प्रस्तावित है। 30 करोड़ रुपये की लागत से मंगरानी इंटरप्राइजेज प्रालि. किरावली तहसील में एन्वायरनमेंट फ्रेंडली रिजार्ट और खाद्य कोर्ट है।

अधिकारी के आगमन के बाद सेरेमनी की तैयारी

उपायुक्त उद्योग अनुज कुमार (Anuj Kumar) ने कहा कि अधिकारियों ने इन सभी इकाइयों को व्यक्तिगत रूप से देखा है। जमीन उपलब्ध है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी प्रस्तावित है। इन इकाइयों को खोले जाने के लिए पूरी तरह से तैयारी की गई है।