25 April 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
25 अप्रैल को वैशाख कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वादशी और शुक्रवार का दिन है। द्वादशी तिथि शुक्रवार दोपहर पहले 11 बजकर 45 मिनट तक रहेगी, उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जाएगी। 25 अप्रैल को दोपहर 12 बाद बजकर 31 मिनट तक इंद्र योग रहेगा। साथ ही शुक्रवार सुबह 8 बजकर 54 मिनट तक पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा, उसके बाद उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र लग जाएगा। इसके अलावा 25 अप्रैल को शुक्र प्रदोष व्रत किया जाएगा।

मेष राशि (Aries) मेष राशि के जातकों के लिए दिन करियर के लिहाज से अच्छा है। आपको लाभ होने की संभावना है और आपके कार्यस्थल में कुछ बदलाव होने की संभावना है। आपके सहकर्मी परेशान हो सकते हैं, लेकिन आप अपने अच्छे व्यवहार से माहौल को खुशनुमा बनाए रखेंगे। आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको दूसरों की मदद करना अच्छा लगता है और आपका दिन परोपकार और आनंद में बीतेगा।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। उनकी बॉस से खूब पटेगी और उनके दिए गए सुझाव पर बॉस के खूब कमाएंगे। आपको वाहनों का प्रयोग थोड़ा सावधान रहकर करना होगा। आपकी भावनाओं में बहकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आप यदि किसी नए मकान के खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई किया था, तो वह आपको मिल सकता है। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, जिनसे आपको काम को लेकर अच्छी सलाह मिलेगी।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन भाग्यशाली है और आपको अपने पिता का आशीर्वाद और उच्च अधिकारियों की कृपा प्राप्त होगी। आपको किसी बहुमूल्य वस्तु या संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है, जिसकी आप लंबे समय से इच्छा कर रहे थे। आप व्यस्त रहेंगे, इसलिए अनावश्यक खर्चों से बचें। शाम से लेकर रात तक आपके लिए शुभ योग बन रहे हैं और आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। प्रियजनों और खास लोगों से मिलने से आपका मनोबल बढ़ेगा और आपको धन लाभ होगा।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आपको अपनी शारीरिक समस्याओं को छोटा नहीं समझना है। आप अपने बिजनेस में भी योजनाओं में कुछ बदलाव करेंगे, जिसे आने वाले समय में आपको अच्छा लाभ अवश्य मिलेगा। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन बेहतर रहेगा। आप दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं। आपको अपने पारिवारिक मामलों को घर में रहकर ही निपटना बेहतर रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: यात्रा करने से पहले जाने लें कहीं दिशाशूल तो नहीं, वर्ना आ सकती है भारी मुसीबत
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के जातकों के लिए दिन लाभकारी है और आपको राजनीति के क्षेत्र में सफलता मिलने की उम्मीद है। आपको प्रतियोगिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और आपके धन सम्मान में वृद्धि होगी। आप प्रतिस्पर्धा के मामले में आगे बढ़ेंगे। आपके रुके हुए कार्य भी पूरे होंगे। आपका दिन परिवार के लोगों के साथ आनंद में बीतेगा। आप अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखें और नियंत्रण रखें, इससे आपको लाभ होगा।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों से भरा रहने वाला है, क्योंकि आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको निराशा ही हाथ मिलेगी। आप अपने घर के साथ-साथ बाकी कामों में पूरा ध्यान देंगे। शौक मौज के चक्कर में आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपकी कोई बात परिवार में किसी सदस्य को बुरी लग सकती हैं ,लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे। आप अपने बॉस से तालमेल बिठाकर रखें, तभी आपका प्रमोशन आगे के लिए हो सकेगा।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के जातकों के लिए दिन शुभ है। आपको शिक्षा और प्रतियोगिता के क्षेत्र में आपको विशेष सफलता मिलने की संभावना है। आय के नए स्रोत बनेंगे। आपको वाक्पटुता से विशेष सम्मान प्राप्त होगा। अधिक भागदौड़ के कारण मौसम का विपरीत प्रभाव आपके ऊपर पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें। आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। यात्रा करना आपके लिए सुखद और लाभदायक रहेगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखने के लिए रहेगा। आप राजनीति में सोच समझकर कदम बढ़ाएं, क्योंकि वहां लोग आपको टिकने नहीं देंगे और आप अपने बिजनेस में कुछ नया करने की कोशिश करेंगे, जिसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपका धन को लेकर यदि कोई काम रुका हुआ था, तो उसके भी पूरा होने की संभावना है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: करियर-कारोबार में आ रही बाधा होगी दूर, बस अपनाएं ये वास्तु के आसान उपाय
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के जातकों को लाभ होगा और आप घर के लिए उपयोगी वस्तुओं पर काफी खर्च करेंगे। आप सांसारिक सुख-सुविधाओं में खर्च करेंगे और आपकी सुविधाओं में वृद्धि होगी। अधीनस्थ कर्मचारियों या किसी रिश्तेदार से तनाव हो सकता है। आपको पैसों के लेनदेन में सावधानी बरतने की आवश्यकता है, अन्यथा आपका धन फंस सकता है। कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं, लेकिन अंततः आपकी जीत होगी। आपके खिलाफ साजिशें विफल हो जाएंगी।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर व्यस्तता अधिक रहेगी, जिस कारण आप अपने पारिवारिक जिम्मेदारी में ढील दे सकते हैं। माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। आपकी अपने भाई और बहनों से खूब पटेगी। परिवार में एकजुटता बनी रहेगी, लेकिन आस-पड़ोस में कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप रहें। आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती है। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के जातकों को मनचाहा लाभ मिलने से खुशी होगी और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। आप व्यवसाय में बदलाव करने की योजना बना सकते हैं और आपको प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी और आप पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे। शाम के समय आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा कर सकते हैं और बेहतर होगा कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, क्योंकि वाहन के अचानक खराब हो जाने से आपका खर्च बढ़ सकता है।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपने कामों को करने के लिए तत्पर रहेंगे और किसी दूसरे पर डिपेंड नहीं रहेंगे। बिजनेस में भी चल रही समस्याएं काफी हद तक दूर होंगी। आपको जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा और प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आप किसी को धन उधार दे, तो बहुत ही सोच समझकर दें। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

