कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
एक बार फिर ग्रेटर नोएडा सुर्खियों में है। यूपी पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 200 करोड़ के ड्रग्स बरामद किये है। नोएडा पुलिस के द्वारा यह 15 दिनों के अंदर दूसरी बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने इन 15 दिनों में करीब 500 से ज्यादा के ड्रग्स बरामद किये है.जो अपने आप मे एक बड़ी कामयाबी है…
यह फैक्ट्री सेक्टर ओमेगा स्थित जज सोसायटी के करीब मित्रा सोसायटी के घर में चल रही थी। पुलिस ने ड्रग्स की पहली खेप 6 मई को पकड़ी था तबसे लगातार पुलिस ड्रग्स माफिया के नेटवर्क को तोड़ने में लगी हुई थी
पुलिस ने मौके से ड्रग्स फैक्ट्री चला रहे दो अफ्रीकी मूल के नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को आशंका है कि ड्रग्स फैक्ट्री चला रहे आरोपियों के गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं
पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू करने के साथ उनके बैंक अकाउंट डिटेल समेत ट्रांजैक्शन पर भी नजर गढ़ाए हुए है। आरोपियों के मोबाइल खंगालने के साथ कॉल और मेसेज की भी जांच कर रही है। पुलिस टीम के कई स्पेशल अधिकारी यहां पर फैल रहे ड्रग्स नेटवर्क को तोड़ने में जुटे हुए हैं।