ग्रेटर नोएडा के स्कूल के पास नशीली दवा बेच रही थी 2 महिला, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Nodia: ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आफको बता दें कि नोएडा पुलिस जिले में नशीले पदार्थों को सप्लाई करने वाले लोगों पर लगातार एक्शन ले रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम (Police Team) ने एक स्कूल के पास से दो महिलाओं को नशीली दवाओं (Narcotic Drugs) की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस को महिलाओं के पास से अधिक मात्रा में मारिजुआना (Marihuana) भी मिला है।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी देगी बिल्डरों को छूट, लेकिन करना होगा ये काम

Pic Social Media

1KG मिला गांजा-पुलिस

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि नोएडा के बिसरख पुलिस टीम (Bisrakh Police Team) ने नया हैबतपुर गांव में एक निजी स्कूल के पास महिलाओं को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान 30 वर्षीय कमला और 35 वर्षीय रोशना के रूप में हुई है। दोनों नोएडा की ही रहने वाली है। महिलाओं के पास से पुलिस टीम को एक किलोग्राम से अधिक मारिजुआना बरामद किया है।

अधिकारी ने आगे बताया कि गिफ्तार की दोनों महिलाओं के खिलाफ बिसरख पुलिस स्टेशन में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

646 ड्रग तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि नोएडा पुलिस ने हाल ही में पूरे जिले में अवैध ड्रग्स सिंडिकेट पर कार्रवाई तेजी से कर रही है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अकेले 2023 में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 55 एफआईआर दर्ज कीं और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 646 संदिग्ध ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मारिजुआना, कोकीन, एमडीएमए और हशीश सहित लगभग 4,000 KG ड्रग्स पुलिस ने जब्त किया है।