18 May 2025 Ka Rashifal

18 May 2025 Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

18 May 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

आज 18 मई को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की उदया तिथि पंचमी और रविवार का दिन है। पंचमी तिथि रविवार सुबह 5 बजकर 58 मिनट पर समाप्त हो चुकी है। आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर सोमवार सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। साथ ही रविवार शाम 6 बजकर 53 मिनट तक उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज शाम 7 बजकर 35 मिनट पर राहु कुंभ और केतु सिंह राशि में प्रवेश करेंगे।

मेष राशि (Aries)  मेष राशि वालों के लिए दिन कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ने का है। नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिनका सही ढंग से निर्वहन करना आपको वरिष्ठों की दृष्टि में ऊंचा स्थान देगा। वित्तीय रूप से दिन संतुलित रहेगा, लेकिन कोई पुराना भुगतान अटक सकता है। संपत्ति या वाहन संबंधित लेनदेन की योजना बन सकती है। निवेश के लिए दिन मध्यम है, परंतु रियल एस्टेट या कृषि से जुड़े क्षेत्रों में लाभ की संभावना बन सकती है। जोखिम वाले निवेशों से फिलहाल दूरी बनाना हितकर रहेगा।

वृष राशि (Taurus)   आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। आप अपने कामों को धैर्य व संयम से निपटाने की कोशिश करें। आपको बेवजह कामों को लेकर भाग दौड़ बनी रहेगी। आप दूसरे के मामले में बोलने से बचें। आप किसी संपत्ति को खरीदने की योजना बनाएंगें। दोस्तों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। प्रेम व सहयोग आपके मन में बना रहेगा। आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में इन जगहों पर रखें मोर पंख, मिलेगा शुभ फल और दूर होगी धन की तंगी

मिथुन राशि (Gemini)   मिथुन राशि वालों के लिए दिन व्यस्तता और आर्थिक दबावों से भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में प्रतियोगिता और प्रतिस्पर्धा तीव्र हो सकती है, जिससे तनाव महसूस होगा। लेकिन यदि आप संयमित ढंग से निर्णय लेंगे तो परिणाम आपके पक्ष में आएंगे। मीडिया, संचार, प्रिंटिंग व रियल एस्टेट से जुड़े जातकों को विशेष अवसर मिल सकता है। धन के मामले में संयम रखें, अचानक खर्चे सामने आ सकते हैं। ऋण लेने या उधारी देने से बचें, व्यापार में सतर्कता आवश्यक है।

कर्क राशि (Cancer)  आज का दिन आपके लिए मनचाहा लाभ दिलाने वाला रहेगा। परिवार में किसी बात को लेकर यदि लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप लगाएं। कुछ महंगी चीजों के प्रति रुझान अधिक रहेगा। धन खर्च भी अधिक होगा। आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट थोड़ा सोच समझकर करें। आपकी कोई बात आपके बॉस को बुरी लग सकती है। आप अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें।

सिंह राशि (Leo)   सिंह राशि के जातकों के लिए दिन आर्थिक योजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु उपयुक्त है। कार्यस्थल में स्थानांतरण या विभागीय परिवर्तन की संभावना बन रही है जो आपके पक्ष में साबित हो सकता है। उच्च अधिकारियों से संबंधों में सुधार होगा और कोई नई जिम्मेदारी आपके करियर को नई दिशा दे सकती है। व्यवसाय में क्लाइंट बेस बढ़ेगा। आय वृद्धि के साथ ही खर्चों में भी वृ‍द्धि हो सकती है, अतः बजट की योजना बनाकर चलना हितकर होगा। शेयर बाजार से जुड़े निर्णय सोच-समझकर लेंगे तो आपको आगे चलकर लाभ होगा।

कन्या राशि (Virgo)  आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए लाभदायक रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। कारोबार में यदि आपकी कोई डील अटकी हुई थी, तो वह फाइनल हो सकती है। परोपकार के कार्य में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। अपने खर्चों को बढ़ने से रोकने की आवश्यकता है। पार्टनरशिप में कोई काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन बना रहेगा।

तुला राशि (Libra)  तुला राशि वालों के लिए दिन व्यापारिक निर्णयों के लिए अनुकूल है। साझेदारी में चल रहे व्यापार को विस्तार देने या किसी नए प्रॉजेक्ट की शुरुआत के लिए उत्तम समय है। बैंकिंग, अकाउंटिंग, परामर्श या लॉ से जुड़े जातकों को करियर में उन्नति मिलेगी। पुराने निवेश से लाभ संभव है और कोई रुका हुआ भुगतान प्राप्त हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन से संबंधित कोई शुभ सूचना मिल सकती है। धन के संचय और निवेश की दिशा में उठाए गए कदम लाभकारी सिद्ध होंगे।

वृश्चिक राशि (Scorpio)  आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रखने वाला है। आपको किसी बात को लेकर यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। आपको घर परिवार में सुख शांति बनाए रखने की आवश्यकता है। दोस्तों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपके मन में किसी काम को लेकर आज संशय बना रहेगा। जीवनसाथी को आप कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

धनु राशि (Sagittarius)  धनु राशि वालों के लिए दिन विशेष आर्थिक लाभदायक साबित हो सकता है। पुराने संपर्कों से लाभ मिलने की संभावना है, विशेषकर व्यापार में। यदि आप स्टार्टअप चला रहे हैं तो कोई फंडिंग या निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। नौकरी में आपका प्रभाव बढ़ेगा और आपको उच्च अधिकारियों की सराहना मिल सकती है। शिक्षा, धर्म, सरकारी सेवा व अध्यापन से जुड़े जातकों को विशेष सफलता मिलने के योग हैं। सट्टा बाजार या रिस्क वाले निवेशों में सोच-समझकर कदम रखें।

मकर राशि (Capricorn)   आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। परिवार में बड़े बुजुर्गों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपके बॉस को आपके दिए गए सुझाव खुब पसंद आएंगे। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी, लेकिन आप सेहत के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी में सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः Money Plant: क्या मनी प्लांट के साथ तुलसी लगाना सही होता है?

कुंभ राशि (Aquarius)  कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यापार में रणनीतिक योजना के निर्माण और कार्यान्वयन के लिए श्रेष्ठ है। व्यापारियों के लिए डील फाइनल होने के योग हैं, विशेषकर यदि वह निर्माण, माइनिंग या टेक्निकल क्षेत्र से संबंधित हो। नौकरी में आपकी परफॉर्मेंस नोटिस में आएगी और आपके प्रयासों को मान्यता मिल सकती है। आय में वृद्धि के साथ-साथ किसी नयी जिम्मेदारी का भी प्रस्ताव मिलेगा। निवेश के लिए भूमि या फ्लैट खरीदने की योजना को आगे बढ़ाया जा सकता है।

मीन राशि (Pisces)  आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपका आत्मविश्वास काफी मजबूत रहेगा और संपत्ति को लेकर आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। भाई व बहनों से यदि आप काम को लेकर कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी, लेकिन आपको गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी जिम्मेदारियां से घबराने की आवश्यकता नहीं है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।