20 March 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
20 मार्च को चैत्र कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि और गुरुवार का दिन है। षष्ठी तिथि आज देर रात 2 बजकर 46 मिनट तक रहेगी। आज शाम 6 बजकर 20 मिनट तक वज्र योग रहेगा। साथ ही आज रात 11 बजकर 32 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा।
ये भी पढ़ेः Chaitra Navratri 2025: वास्तु दोष दूर करने के लिए चैत्र नवरात्र पर अपनाएं ये उपाय

मेष राशि (Aries) मेष राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा है और कारोबार में आपकी कोई डील फाइनल हो सकती है। आपके धन में वृद्धि के योग बने हैं और करियर में आपको विशेष सफलता हासिल होगी। सरकार की तरफ से आपको सम्मान मिल सकती है और आपकी सभी योजनाएं सफल होंगी। आपको सामााजिक कार्य में शामिल होने के मौका मिलेगा और आपकी योजनाएं सफल होने से मन काफी प्रसन्न रहेगा। समाज में अच्छे काम करने से आपका नाम रोशन होगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। विद्यार्थी यदि किसी कोर्स में दाखिला लेने की सोच रहे हैं, तो वह ले सकते हैं। आपको जीवनसाथी का सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपके लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। आपको किसी दूर रह रहे परिजन की याद सता सकती है। बिजनेस में भी आपको अच्छा लाभ मिलेगा।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि वालों के लिए दिन रचनात्मक है। आप किसी कलात्मक काम को पूरा करने में दिन बिता सकते हैं। आज आपको वही काम करने को मिलेगा जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है। इससे आपको आराम मिलेगा। आपके दिमाग में नई योजनाएं भी आएंगी। अपने सीनियर अधिकारियों से मदद लेने की कोशिश करें। आपके धन में वृद्धि के योग हैं और आपको सफलता प्राप्त होगी। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके मन में किसी नए काम को करने की इच्छा जागृति हो सकती हैं। आप भोग-विलास की चीजों की खरीदारी करेंगे। आपकी कुछ नई कोशिशें रंग लाएगी। नए कामों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपको अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना होगा। माता-पिता आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। आप अपने कामों में जल्दबाजी न करें।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों को करियर में लाभ होगा और आपके धन में वृद्धि के योग हैं। सिंह राशि वालों के लिए दिन व्यस्त रहेगा। लेकिन आपको धर्म और पढ़ाई-लिखाई के लिए थोड़ा समय निकालना चाहिए। ऑफिस में आपके सीनियर अधिकारी आपके काम में रुकावट डालने की कोशिश करेंगे। रात का समय धार्मिक कार्य में बीतेगा और आपके धन सम्मान में वृद्धि होगी और रुके कार्य पूर्ण होने से मन काफी प्रसन्न होगा।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक परिणाम देने वाला रहेगा। आपको अपने मन की इच्छा के विरुद्ध कोई काम नहीं करना है। कार्यक्षेत्र में कोई लड़ाई-झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आप किसी बात पर पुराने गिले शिकवे न उखाड़े। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई-लिखाई में आ रही बाधाओं को लेकर अपने सीनियरों से बातचीत करेंगे। यदि आपने किसी काम को पूरा करने का सोचा था, तो वह आप अवश्य पूरा करेंगे। आप अपने शौक-मौज या दिखावे के चक्कर में काफी धन व्यय ना करें।
तुला राशि (Libra) तुला राशि वालों के लिए दिन फायदेमंद है और आपके सभी विवाद दूर होंगे। आपको धन सम्मान के मामले में लाभ होगा। सभी विवाद आज सुलझ सकते हैं। आप नए प्रॉजेक्ट पर भी काम शुरू कर सकते हैं। जमीन-जायदाद के मामले में परिवार और आसपास के लोग कुछ परेशानी पैदा करने की कोशिश करेंगे। आपको धन सम्मान के मामले में लाभ होगा और तरक्की से मन काफी प्रसन्न होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए चिंताओं से दूर रहने के लिए रहेगा। आप भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ले सकते हैं। जीवनसाथी की भावनाओं से आप खिलवाड़ बिल्कुल ना करें। आपको अपने करियर को चमकाने के लिए कोई अवसर हाथ लग सकता है। आपको बड़ों की बातों को ध्यान से सुनना होगा। आपको कोई जिम्मेदारी मिल सकती है। परिवार में यदि कोई सदस्य विवाह योग्य हैं, तो उनके लिए कोई बेहतर रिश्ता आ सकता है।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है। बिजनस में थोड़ा जोखिम उठाने से आपको बड़ा फायदा हो सकता है, लेकिन आपकी एक गलती आपका काम खराब कर सकती है। रोज के कामों से हटकर कुछ नए काम में हाथ आजमाएं। आपको किसी अपने के लिए पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आपके आसपास नया मौका है, उसे पहचानना आपके हाथ में है। आपकी तरक्की होगी और कारोबार में मनचाहा लाभ होने से मन काफी प्रसन्न होगा।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: भूलकर भी घर की इन 4 चीजों को न होने दें खाली, नहीं तो आ सकती है बड़ी मुसीबत
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको व्यापार में अच्छा लाभ मिलने से खुशी होगी। पार्टनरशिप में आप कोई काम ना करें, नहीं तो उसमें आपको धोखा मिलने की संभावना है। आपके मन में कुछ उथल-पुथल रहने से आप भगवान की भक्ति में काफी ध्यान लगाएंगे। पारिवारिक समस्याएं फिर से सिर तो उठाएंगी, लेकिन आप उन्हे मिल बैठकर दूर करने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। धन को लेकर आपको कोई इंवेस्टमेंट करने के बारे में सोचना होगा।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि वालों का दिन धन के मामले में लाभ और तरक्की से भरा होगा। मौसम बदलने से आपकी सेहत बिगड़ सकती है। खाने के मामले में लापरवाही न करें, वरना आपको नुकसान हो सकता है। बिजनस के मामले में दिन अच्छा बीतेगा। जल्दबाजी में कोई गलती हो सकती है, इसलिए हर काम सोच-समझकर करें। आपके धन सम्मान में वृद्धि होगी और कारोबार में आर्थिक लाभ होगा।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके व्यक्तित्व में निखार लेकर आने वाला है। आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात होगी। राजनीति में आपका सिक्का खूब चमकेगा और आपका मनोबल भी ऊंचा रहेगा। आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी भी मिल सकती हैं। जो आपके खूब काम आएगी। आप अपने बिजनेस में किसी काम को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो उसके लिए आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत की आवश्यकता है। जीवनसाथी को नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।