Pakistan

Pakistan की फैक्ट्री में बॉयलर में जोरदार धमाका, 15 लोगों की मौत, कई घायल

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Pakistan के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद जिले में तड़के एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ।

Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद (Faisalabad) जिले में शुक्रवार तड़के एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में बॉयलर फटने (Boiler Burst) से जोरदार धमाका हुआ। हादसे में अब तक कम से कम 15 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

धमाका इतना शक्तिशाली कि आस-पास की इमारतें गिरीं

आपको बता दें कि लाहौर से करीब 130 किलोमीटर दूर मलिकपुर इलाके में स्थित केमिकल फैक्ट्री में सुबह-सुबह हुए बॉयलर ब्लास्ट ने पूरी फैक्ट्री को हिला कर रख दिया। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि फैक्ट्री के साथ-साथ आस-पास की इमारतें और एक बिल्डिंग भी ढह गई। मौके पर आग की ऊंची लपटें और धुएं का गुबार छा गया।

ये भी पढ़ेंः Helmet: बाज़ार में आया Ignyte का हेलमेट, बुलेट प्रूफ जैकेट जैसी सुरक्षा का दावा

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका

फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर राजा जहांगीर अनवर ने कहा कि रेस्क्यू टीमें लगातार मलबा हटा रही हैं। अब तक मलबे से 15 शव और 7 घायलों को निकाला जा चुका है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों को डर है कि मलबे के नीचे अभी और लोग दबे हो सकते हैं। रेस्क्यू 1122, फायर ब्रिगेड और जिले की पूरी मशीनरी राहत कार्य में जुटी हुई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब पुलिस और प्रशासन अलर्ट

पंजाब के आईजी पुलिस डॉ. उस्मान अनवर ने सभी संबंधित एजेंसियों को तुरंत पूर्ण सहायता देने के निर्देश दिए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Vehicle Fitness: गाड़ी रखने वालों के लिए बुरी ख़बर, अब पहले से 10 गुना ज़्यादा जेब कटेगी

सीएम मरियम नवाज ने जताया शोक

पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और फैसलाबाद कमिश्नर से घटना की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।