15 December Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
15 दिसंबर को मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि रविवार का दिन है। पूर्णिमा तिथि रविवार दोपहर 2 बजकर 32 मिनट तक रहेगी। 15 दिसंबर को देर रात 2 बजकर 4 मिनट तक शुभ योग रहेगा। साथ ही रविवार देर रात 2 बजकर 20 मिनट तक मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 15 दिसंबर को स्नान दान व्रत आदि की पूर्णिमा है।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: पैसों से भर जाएगी आपकी तिजोरी, नया साल शुरू होने से पहले घर ले आएं ये 3 चीजें

मेष राशि (Aries) मेष राशि वालों के लिए दिन लाभ और सम्मान से भरा रहेगा और आपको हर कार्य में मनचाही तरक्की हासिल होगी। आपका दिन खुशहाली से भरा होगा और आपके भाग्य में वृद्धि होने से सभी कार्य सफला के साथ पूरे होंगे। आपके लोन लेने के प्रयास सफल होंगे। पुराने दोस्तों का साथ मिलेगा और नए दोस्त भी बनेंगे। पत्नी के परिवार से भी सहयोग प्राप्त होगा। शाम का वक्त परिवार के लोगों के साथ खुशियों में बीतेगा।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए आय और व्यय पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपके खर्च बढ़ने से आपकी थोड़ी टेंशन बढ़ेगी। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। आप पारिवारिक मामलों को मिलकर दूर करने की कोशिश करें। आपका कोई पुराना प्यार वापस आने से आपका रिश्ता बेहतर चलने में समस्या आएगी। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। यदि आपने किसी काम को दूसरे के भरोसे छोड़ा, तो उसे पूरा करने में समस्या आएगी।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों के लिए करियर में लाभ के योग हैं। फिजूलखर्ची से बचें। किसी कारण से परेशानी बढ़ सकती है। सामाजिक गतिविधियों में रुकावट आ सकती है। अचानक लाभ से मन प्रसन्न होगा और धार्मिक भावनाएं बढ़ेंगी। संतान से शुभ समाचार मिलेगा। शाम को मौज-मस्ती और सैर-सपाटे में बीतेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपका बिजनेस पहले से ग्रो करेगा, जो आपके लिए खुशहाली लेकर आएगा। पारिवारिक मामलों को भी आप मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करेंगे। आपको अपने काम को लेकर कार्यक्षेत्र में किसी से मदद लेनी पड़ सकती है, जो आपको आसानी से मिल जाएगी। यदि आपके ऊपर कुछ कर्ज चल रहा था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने की कोशिश में लगे रहेंगे।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि वालों का दिन मिलाजुला रहेगा। मानसिक अशांति, खिन्नता और उदासीनता परेशान कर सकती है। माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा। ससुराल पक्ष से नाराजगी हो सकती है। मीठी वाणी का प्रयोग करें, नहीं तो रिश्ते खराब हो सकते हैं। आपको आंखों से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा। बिजनेस में आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है, जो आपको खुशी देगा। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है और यदि सदस्यों में कुछ खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। आप अपने आपको बेहतर साबित करने की कोशिश में लगे रहेंगे।
तुला राशि (Libra) आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने साथी के प्रति बोन्डिंग अच्छी रहेगी। दोनों एक दूसरे को समझेंगे, जिससे उनका रिश्ता बेहतर चलेगा। आपके मन में किसी के प्रति ईर्ष्या की भावना न रखें। कार्यक्षेत्र में भी आपको अपने काम को लेकर लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी है। आपके बॉस आपके काम से काफी खुश रहेंगे। आपको प्रमोशन मिलने की भी संभावना बनती दिख रही है।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए इनकम के सोर्स पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी होगी, लेकिन आपका डूबा हुआ धन भी आपको मिलने की संभावना है। बिजनेस में आप योजनाओं पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपकी धार्मिक कामों के प्रति काफी रुचि रहेगी। आपको परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने का मौका मिलेगा। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होगी। परिवार में लोग आपकी बातों को पूरा महत्व देंगे।
ये भी पढे़ंः Vastu Tips: घर के सदस्यों के बीच हो रही है अनबन? ये वास्तु टिप्स हैं समाधान
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन आपके लिए उलझनों भरा रहने वाला है। आपको अपने किसी मित्र की याद सता सकती है। आप काम को लेकर ज्यादा टेंशन न लें। आप अपने कामों पर पुरा फोकस बनाए, जिससे आपके काम आसानी से पूरे होते चले जाएंगे। यदि आप किसी नई जॉब के लिए अप्लाई कर रहे थे, तो वहां से भी आपको कोई अच्छा ऑफर आने की संभावना है। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोलनी होगी। आपके पिताजी आपसे कामों को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं। आपके परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट आने से आप परेशान रहेंगे। बिजनेस में भी आपको मन मुताबिक लाभ न मिलने से थोड़ी निराशा तो होगी, लेकिन आपके काम आसानी से पूरे हो जाएंगे। आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।
कुंभ राशि (Aquarius) आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने साथी के प्रति बोन्डिंग अच्छी रहेगी। दोनों एक दूसरे को समझेंगे, जिससे उनका रिश्ता बेहतर चलेगा। आपके मन में किसी के प्रति ईर्ष्या की भावना न रखें। कार्यक्षेत्र में भी आपको अपने काम को लेकर लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी है। आपके बॉस आपके काम से काफी खुश रहेंगे। आपको प्रमोशन मिलने की भी संभावना बनती दिख रही है।
मीन राशि (Pisces) मीन राशि के जातक अपने काम को समय से पूरा करने की पूरी कोशिश में लगे रहेंगे। विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। राजनीति में आप अच्छा परचम लहराएंगे। आपके जन समर्थन में इजाफा होगा। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे। आप अपनी किसी पारिवारिक समस्या को लेकर टेंशन में रहेंगे। घूमने फिरने के दौरान आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

