नोएडा एक्सटेंशन की रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना, 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा बच्चा

दिल्ली NCR

दिल दहला देने वाली खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज हाउसिंग सोसाइटी पैरामाउंट इमोशंस की है। जहां 11 साल का बच्चा अपने टावर की लिफ्ट में फंस गया। बच्चा जब काफी देर तक नहीं दिखा तो घरवाले परेशान हो गए। सोसायटी में बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई।  

PIC-सोशल मीडिया

बच्चा लिफ्ट में चीखता-चिल्लाता रहा लेकिन हैरानी की बात ये कि किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी। सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड्स ने लापरवाही बरती। करीब 45 मिनट बाद किसी ने बच्चे की आवाज सुनी और टेक्निकल स्टाफ को बुलाकर लिफ्ट खुलवाई गई। तब परिवार की सांस में सांस आई। रात में करीब 12:30 बजे बच्चे के परिजन और सोसाइटी के लोग बिसरख कोतवाली पुलिस पहुंचे। बिल्डर और सिक्योरिटी गार्ड्स के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है

परिजनों ने बताया कि रात में करीब 11:00 बजे उनका बेटा अचानक गायब हो गया। कुछ मिनट इंतजार किया। जब वह नहीं मिला तो उसकी तलाश शुरू की गई। पहले टावर के सभी फ्लोर पर और जानने वालों के यहां तलाश की गई। फिर सारे लोग मिलकर सोसाइटी में तलाशने लगे। करीब आधे घंटे तक बच्चे को तलाश करते रहे लेकिन उसकी कोई खोज-खबर नहीं मिली। इसी बीच किसी ने बच्चे के चीखने की आवाज सुनी। लिफ्ट की तरफ जाकर देखा तो लिफ्ट अटकी हुई थी। बच्चा उसी में फंसा हुआ था। मेंटेनेंस डिपार्टमेंट से टेक्नीशियन को बुलाया गया। उसने लिफ्ट को ग्राउंड फ्लोर पर उतारकर बच्चे को बाहर निकाला है। फिलहाल बच्चा सुरक्षित तो है लेकिन डरा- सहमा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *