11 October Ka Rashifal

11 October Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

11 October Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करने के बाद अष्टमी और नवमी तिथि को कन्या पूजन करना बहुत ही शुभ होता है। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि एक ही दिन होने के कारण कन्या पूजन 11 अक्टूबर को किया जाएगा। नवरात्रि की आठवें दिन मां महागौरी और नवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। यह दोनों तिथि में कन्या पूजन बहुत ही शुभ फलदायी होता है।

कब करें कन्या पूजन?

वैदिक पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि की शुरुआत 10 अक्टूबर, दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर 11 अक्टूबर, दोपहर 12 बजकर 06 मिनट तक रहेगी। उसके बाद नवमी तिथि की शुरुआत 11 अक्टूबर, 12 बजकर 07 मिनट से लेकर 12 अक्टूबर सुबह 10 बजकर 58 मिनट तक रहेगी।

Pic Social Media

कन्या पूजन का महत्व

धार्मिक मान्यता के अनुसार कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है। इसी कारण नवरात्रि के अंतिम दिन कन्या पूजन कर मां दुर्गा को प्रसन्न करने का प्रयास किया जाता है। इससे मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।

ये भी पढ़ेः Dussehra 2024: दशहरे पर करें ये उपाय, धन-धान्य की होगी प्राप्ति

मेष राशि (Aries)   मेष राशि के जातकों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपने आवश्यक कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। यदि आप किसी काम के शुरुआत करने जा रहे हैं, तो उसमें अपने माता-पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाएं, राजनीति में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपको किसी नए पद के मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी से धन उधार लेना पड़े, तो थोड़ा सोच समझ कर ले।

वृष राशि (Taurus)  आज का दिन कामों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आपकी किसी मां की इच्छा के पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें अपने प्रयास जारी रखने होंगे, तभी कोई सफलता मिलेगी। आपका किसी मित्र से किसी पुरानी बात को लेकर वाद-विवाद होने की संभावना है।

मिथुन राशि (Gemini)   मिथुन राशि के जातकों को किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। कोई जोखिम भरा निर्णय न लें, नहीं तो उससे आपको समस्या आएगी। आप अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम बनाए रखें। आपकी तरक्की के राह में आ रही बढ़ाएं दूर होगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपके स्वास्थ्य में यदि कोई समस्या चल रही है, तो उसे आपको नजर अंदाज नहीं करना है।

कर्क राशि (Cancer)  आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपको अपने खर्चों को लेकर टेंशन रहेगी। आप किसी से कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोले, क्योंकि उस बात को लेकर भी वाद-विवाद होने की संभावना है। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आप अपने जरूरी कामों को लेकर योजना बनाकर चलें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। पारिवारिक जीवन में प्रेम और स्नेह बना रहेगा। माता-पिता आपके कामों में पूरा साथ देंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सिंह राशि (Leo)   सिंह राशि के जातकों के किसी लंबे समय से रुके हुए कामो पर पूरा होने से प्रसन्नता बनी रहेगी। आप अपने बिजनेस में किसी सहयोगी को पार्टनर बन सकते हैं। प्रशासनिक मामलों में आपको थोड़ा सावधान रहना होगा। आपके कुछ विरोधी भी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, जिन पर आपको लगाम लगाने के लिए अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करना होगा। आपको किसी परिवार के सदस्य को लेकर कोई निर्णय लेना पड़ सकता है।

कन्या राशि (Virgo)  आज आपको किसी काम को लेकर धैर्य बनाकर चलना होगा, तभी आपके काम पूरे होंगे, नहीं तो वह अधूरे रह सकते हैं। आपको किसी महत्वपूर्ण काम पर पूरा ध्यान देना होगा। भाई-बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी नए काम में सोच समझकर आगे बढ़ना होगा। आपको अपनी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देना होगा, क्योंकि बेवजह के कामों में घुसने के कारण आपका ध्यान इधर-उधर लगेगा। परिवार में किसी सदस्य से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।

तुला राशि (Libra)  तुला राशि के जातकों को अपने खान-पान पर नियंत्रण बनाए रखना होगा। व्यापार में भी आपको मन मुताबिक लाभ मिलता दिख रहा है। आपको अपने किसी सहयोगी के कारण कामों को लेकर नुकसान उठाना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र में आपके बांस आपके ऊपर थोड़ी जिम्मेदारियो का बोझ डाल सकते हैं, जिनसे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी और जो लोग सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े हैं, उन्हें किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है।

वृश्चिक राशि (Scorpio)   आज के दिन आप किसी वाद-विवाद में न रहें, नहीं तो उससे आपको समस्या हो सकती है। आर्थिक मामलों में आपको थोड़ा सोच विचारकर चलना होगा। आपने यदि दूसरों की बातों में आकर कहीं निवेश किया, तो उससे आपको बाद में नुकसान उठाना पड़ेगा। आपको किसी से कोई वादा सोच समझकर करना होगा। किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। आपकी किसी से कहासुनी होने की संभावना है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से बहुत ही सोच समझकर कोई बात बोले।

ये भी पढ़ेः Guru Vakri: इन 4 राशि वालों पर बरसेगी बृहस्पति देव की कृपा!

धनु राशि (Sagittarius)  धनु राशि के जातकों का मन  आध्यात्म के कार्यो में लगेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं, जिससे आपके मन में खुशी बनी रहेगी। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है। आप जीवनसाथी से कोई वादा कर सकते हैं। आपकी संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप किसी नए घर या वाहन आदि की खरीदारी की कोशिश में लगे रहेंगे।

मकर राशि (Capricorn)   आज का दिन आपके लिए टेंशन भरा रहने वाला हो सकता है। किसी नए काम की शुरुआत करने में आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है, जो आपकी समस्याओं को बढ़ाएगा। आप किसी को भी धन उधार बिल्कुल ना दें, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना भी बहुत कम है। काम को लेकर आप योजना बनाकर चले, क्योंकि आपका काम अटकते अटकते ही पूरे होंगे। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।

कुंभ राशि (Aquarius)  कुंभ राशि के जातकों के मन में  अशांति बनी रहेगी। यदि आप अपनी पारिवारिक समस्याओं को लेकर किसी वाद विवाद में न पड़े, नही तो उसमें आपको किसी सदस्य से खरी खोटी सुनने को मिल सकती है, इसलिए आप थोड़ा चुप लगाये। बिजनेस में भी आपके काम समय से पूरा न होने के कारण रुकावट आएंगी, जिससे आपको धन लाभ भी उतना नहीं मिल सकेगा। जीतने की अपने उम्मीद की थी, आपको अपनी माताजी से कुछ समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं।

मीन राशि (Pisces)  आज आपको अपने खर्चों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको यदि किसी काम को लेकर टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आर्थिक मामलों में आपको थोड़ा ध्यान देना होगा। सेहत को लेकर चली रही समस्याओं को आप नजरअंदाज ना करें, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग कुछ नए संपर्कों का लाभ उठाएंगे। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपकी संतान नौकरी में बदलाव कर सकती है, जो उनके लिए अच्छी रहेगी।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।