Maithili Thakur is coming to Gwalior(MP) on 14th April.. Maithili's Bhajan Sandhya in 1008 Lakshachandi Yagya.. Shri Shri 1008 Shri Mahamandaleshwar Swami Vairagyanand Maharaj is the organizer of Mahayagya

1008 लक्षचंडी यज्ञ..ग्वालियर में 14 अप्रैल को Maithili Thakur की भजन संध्या..महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यनंद गिरि महाराज का मिला आशीर्वाद

Trending एक मुलाकात दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

14-20 अप्रैल तक ग्वालियर में होने जा रहे यज्ञों के महाकुंभ में शामिल होने के लिए विश्व प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर(Maithili Thakur) ग्वालियर आ रही हैं। 14 अप्रैल को ही मैथिली ठाकुर की भजन संध्या होने वाली है। आज श्री-श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यनंद जी महाराज से मैथिली ठाकुर की मुलाकात हुई। स्वामी वैराग्यनंद जी महाराज ने मैथिली ठाकुर को अपना आशीर्वाद दिया साथ ही ग्वालियर में होने वाले यज्ञों के महाकुंभ के लिए आमंत्रण भी दिया।

आपको बता दें मध्यप्रदेश की धरती ग्वालियर में पहली बार 14-20 अप्रैल तक यज्ञों का महाकुंभ होने जा रहा है। इस महायज्ञ के मुख्य आयोजक श्री-श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यनंद जी महाराज हैं। यज्ञ में श्री श्री 1008 राजयोगी आचार्य आनंद गिरि जी महाराज, श्रीमद भगवत कथा के मुख्य यजमान श्री कपिल कुमार, यज्ञ यजमान श्री राहुल गर्ग की भी अहम भूमिका है।

इस कार्यक्रम में देश-विदेश के श्रद्धालुओं का ग्वालियर आना तय हो गया है। साथ ही राजनीति, बॉलीवुड समेत तमाम हस्तियां भी 1008 लज्ञचंडी यज्ञ में शामिल होकर आहुति देंगे।

1008 कुंडी लक्षचंडी यज्ञ क्यों है ख़ास ?

आपको बता दें यज्ञों का ये महाकुंभ 14-21 अप्रैल तक चलेगा। लक्षचंडी यज्ञ को विश्व कल्याण, विश्व शांति, राष्ट्र उत्थान एवं सर्वसिद्धि हेतु एक दिव्य यज्ञ के रूप में संपन्न किया जाएगा, जिसमें 1008 कुंडों की स्थापना की जाएगी। इतना ही नहीं, इसमें 21 आचार्य एवं 11000 विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा 1 लाख दुर्गा सप्तशती के पाठ किये जाएंगे। 11 पवित्र नदियों, 10 महाविद्यायों, 5 महासागर, 2 देवी स्थान और मानसरोवर से जल लाया जाएगा। इस आयोजन में देवी मंत्रों से 11 करोड़ आहुतियां यज्ञ में दी जायेगी। पहली बार भारत भूमि पर यज्ञों के महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है।