Zee Media: अगर आप पत्रकार (Journalist) हैं और नई नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है। बता दें कि नई नौकरी (New Job) की तलाश में जुटे पत्रकारों को ‘Zee मीडिया’ अपने यहां मौका दे रहा है। Zee मीडिया ने सब एडिटर/सीनियर सब एडिटर (Sub Editor/Senior Sub Editor) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
ये भी पढ़ेंः Sudhir Chaudhary: दूरदर्शन के साथ Contract को लेकर घिर गए सुधीर चौधरी!
सोशल मीडिया पर जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक, यह नियुक्ति नोएडा (Noida) में होगी और इसके लिए आवेदकों के पास 2 से 10 साल का अनुभव होना जरूरी है। इच्छुक पत्रकार आवेदन कर सकते हैं।


