T20 विश्वकप में शामिल हुए युवराज सिंह! क्रिस गेल को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

क्रिकेट WC खेल दिल्ली NCR
Spread the love

विश्व क्रिकेट पर राज करने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को आगामी टी20 विश्वकप के लिए आईसीसी ने ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador) बनाया है। युवराज के साथ-साथ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) और विश्व के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट (Usain Bolt) भी इस टूर्नामेंट के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ेः IPL2024: ऋषभ पंत ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में किया जाना है। इस टूर्नामेंट (Tournament) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का जल्द ऐलान किया जा सकता है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 01 से 29 जून तक किया जाएगा। जहां कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सामना ग्रुप स्टेज के दौरान आयरलैंड, पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा से होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

एम्बेसडर के तौर पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अमेरिका में होने वाले कई प्रमोशनल कार्यक्रमों में शामिल होंगे। खासतौर पर 9 जून को न्यूयॉर्क में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान उनकी उपस्थिति क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर देगी।

Pic Social Media

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ये ऐलान किया है। बता दें कि युवराज को क्रिकेट प्रेमी खासतौर पर 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में एक ओवर में लगाए उनके छह छक्कों के लिए याद करते हैं। उसी साल भारत ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

ये भी पढ़ेः IPL 2024: आरसीबी के लिए करो या मरो का मैच आज, हैदराबाद के सामने रहेगी बड़ी चुनौती

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “टी20 वर्ल्ड कप मेरे क्रिकेट करियर की सबसे यादगार घटनाओं में से एक है। एक ओवर में छह छक्के लगाना भी उसी का हिस्सा था। इस बार भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है। इसे अब तक का सबसे बड़ा टी20 वर्ल्ड कप माना जा रहा है।”

Pic Social Media

उन्होंने आगे कहा, “वेस्टइंडीज में क्रिकेट का माहौल लाजवाब होता है। वहीं अमेरिका में भी क्रिकेट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस टूर्नामेंट के जरिए वहां क्रिकेट को बढ़ावा देने में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है।