Noida: गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) लगातार गाँव चलो अभियान चलाकर गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। सांसद का गांव चलो अभियान से न सिर्फ जनसम्पर्क हो रहा है बल्कि इस अभियान के दौरान क्षेत्र के लोग बड़ी ही आसानी से अपनी समस्या के बारे में अपने सासंद डॉक्टर महेश शर्मा को अवगत करा पा रहे हैं।
अच्छी बात यह है कि सांसद महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) तुरंत लोगों की समस्या का हल निकालने की पूरी कोशिश भी कर रहे हैं। इसी कारण सांसद का गांव चलो अभियान गौतमबुद्ध नगर के लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः गौतमबुद्ध नगर की जनता फिर एक बार कमल खिलाने की तैयारी कर चुकी है- डॉ. महेश शर्मा
पीएम मोदी और सीएम योगी के सहयोग और सांसद डॉ. महेश शर्मा के प्रयासों से गौतमबुद्ध नगर विकास के पथ पर अग्रसित हो रहा है। क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या को खत्म करने के लिए खुर्जा पावर प्लॉट हो या ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए नये- एक्सप्रेसवे-अंडरपास का निर्माण..इसका फायदा यहां की जनता को मिल रहा है।
गाँव चलो अभियान के क्रम में डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) लोकसभा क्षेत्र के सिकंदराबाद विधानसभा के ग्राम सभा झाझर एवं इनायतपुर पहुंचे और वहां के निवासियों से आत्मीय संवाद व विकास कार्यों का लोकार्पण किया। डॉक्टर शर्मा ने एक बार फिर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र में समृद्धि, विकास और सुशासन का कमल खिलाने की अपील की।
सांसद आपके द्वार के क्रम में डॉक्टर शर्मा गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा, पाई-1 स्थित NFL सोसाइटी, गेल सोसाइटी तथा रेल विहार, पाम कोर्ट अल्फा-2 सोसाइटी पहुंचे और लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान डॉ. शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल एवं विकासपरक नेतृत्व में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र चुनाव में एक बार फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनाने की अपील की।