क्रिकेटर शुभमन गिल की कमाई..सुनकर चौंक जाएंगे

Trending क्रिकेट WC खेल
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

Team India Cricketer Shubhman Gill) भारतीय टीम के नए सितारे शुभमन गिल(Shubhman Gill) का बल्ला इन दिनों जमकर बोल रहा है।  एशिया कप हो या फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज़..शुभमन गिल हर जगह धमाल मचा रहे हैं।  नेपाल के खिलाफ 67 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 58 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 121 रन और फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 27* ऱनों की पारी शुभमन के भविष्य की तरफ साफ इशारा कर रहे हैं।  

ये भी पढ़ें: एशियन गेम्स में भारत का ‘गोल्डन’ निशाना

शुभमन आज से नहीं बल्कि पिछे डेढ़ साल से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वर्ल्ड कप से पहले शुभमन का जबरदस्त फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए अच्छी ख़बर है।  

गिल ने 2023 में वो कारनामा कर दिखाया है जो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी नहीं दिखा पाए। और वो है एक साल में अपने घरेलू जमीन पर सर्वाधिक शतक का। सुभमन गिल इस साल भारत में 5 शतक अभी तक लगा चुके है सचिन ने 3 लगाए थे। यही नही सुभमन गिल ने भारत के लिए वनडे में सबसे अधिक रन भी बनाये जो रोहित,विराट से कही अधिक है। गिल ने 2023 में अभी 1200 से अधिक रन बना लिए है जिसमे 5 शतक शामिल है इसके अलावा गिल ने इस साल वनडे में एक दोहरा शतक भी लगाया है।

ये भी पढ़ें: Team India के करोड़पति क्रिकेटर..सूर्य कुमार की कमाई जानते हैं?

गिल इतनी संपति के है मालिक

सुभमन गिल बैटिंग से कमाल करने के साथ साथ सम्पति में भी लगातार इजाफा करते जा रहे है और अभी तक के अपने छोटे से करियर के दौरान उन्होंने ने 35 करोड़ के करीब संपति बना ली है। 24 साल के गिल ने अपने छोटे से करियर खूब नाम कमाए है और टीम इंडिया में आने से पहले उन्होंने आईपीएल के प्रदर्शन से खूब पैसे बनाये है और आज गिल की हर महीने की कमाई लगभग 70 लाख के करीब है ।

लग्जरी गाड़ियों का शौक

सुभमन गिल को बैटिंग के साथ गाड़ियों का भी बहुत शौक है और उनके पास आज की डेट में एक रेंज रोवर SUV जिसकी क़ीमत करीब 2 करोड़ 40 लाख है वो है इसके अलावा एक Mahindra Thar और कई अन्य गाड़ियां है। अब शुभमन गिल से देश के सभी खेल प्रेमियों को काफी उम्मीदें है और सभी चाहते है कि 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे विश्वकप में गिल अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को विश्वकप दिलाये।

READ: Shubhman Gill-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket