आप बस साथ दीजिए..क्षेत्र में विकास मैं करके दिखाउंगी: डॉ. संध्या ठक्कर

TOP स्टोरी
Spread the love

नई दिल्ली सीट से राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार डॉ संध्या ठक्कर चुनावी मैदान में हैं। डॉ. संध्या ने नई दिल्ली की जनता से वादा किया है कि लोकसभा चुनाव में जीत मिलते ही उनके क्षेत्र में विकास की बहनी शुरू हो जाएगी।


डॉ. संध्या पिछले 22 वर्षों से मैं एक प्रतिष्ठित फिजियोथेरेपिस्ट हूं और लोगो की सेवा करती आई हैं। | डॉ. संध्या से खुद सुनिए कि उन्होंने कैसे अपना जीवन समाजसेवा के लिए झोंक दिया।

11 वर्ष तक इंदौर के सरकारी अस्पताल में गरीबो, लाचारो , जरूरतमंदों और अनुसूचित जतियो वर्गो की सेवा करी और स्वशासित कॉलेज समय में स्कॉलरशिप की सेवा भी शुरू करवाई | 3 वर्ष मैक्स हॉस्पिटल साकेत में कार्यरत रही। अब We Take Care मेरी कंपनी है जिसके मैं लोगो को घर पर ही और क्लिनिक में आधुनिक फिजियोथैरेपी पद्धति द्वारा लोगो को दिल्ली एनसीआर में अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही है |

कई सारे एनजीओ (NGO)मे गरीबों को और अनाथालय में बच्चों को और वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के लिए कई सारे नेक कार्य किये |पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए पेड़ लगावाये। इन समस्त कार्यों के लिए मुझे कई सारे अवॉर्ड भी मिले और अब मैं अपनी सेवाओं को और भी ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहती हूं जिसके लिए मैं इस चुनावी मैदान में उतरी हूं क्योंकि नई दिल्ली में जनता को सुख, शांति,उनका हक, समृद्ध शील व विकसित क्षेत्र बनाना व भ्रष्टाचार और अन्य समस्याओं को जड़ से खत्म करके नई दिल्ली को एक नया रूप दे आदर्श राजधानी बना संकू और यहां के लोग जिनकी कोई आवाज़ नहीं उनकी आवाज बन संकू|

~ डॉ संध्या ठक्कर
नई दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार
राष्ट्रीय रिपब्लिकन पार्टी

doctor #physiotherapy #socialwork #ngo #newdelhi #sandhyathakkar #care

https://www.instagram.com/reel/C6TootYJYZf/?igsh=MTh4YzgxYTYxc21wZw==