Paytm-FasTag से अभी भी कर सकते हैं टोल का भुगतान..जानिए कैसे?

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Paytm FASTag: पेटीएम फास्टैग से जुड़ी एक जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि Paytm FASTags को 15 मार्च से बंद कर दिया है, लेकिन अभी भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं। अभी भी पेटीएम फास्टैग (Paytm FASTag) से टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर पेमेंट किया जा सकता है। बस आपको इसे लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा। आइए, जानते हैं विस्तार से

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः गर्मियों की छुट्टी में हिमाचल जाने वाले सावधान! पढ़िए क्यों?

Pic Social Media

कैसे चलाएं पेटीएम फास्टैग

भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI के आदेश के मुताबिक, उपयोगकर्ता पेटीएम पेमेंट बैंक (PPBL) अकाउंट में पैसा जमा नहीं कर सकते या अपने Paytm FASTag खाते को रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। लेकिन अगर आपकी गाड़ी में लगे Paytm FASTag में अभी भी बैलेंस बचा हुआ है, तो उसका उपयोग पेमेंट (भुगतान) करने के लिए कर सकते हैं।

अब नहीं कर पाएंगे रिचार्ज

RBI ने यह बात साफ कर दी है कि पीपीबीएल फास्टैग (PPBL FASTAG) का उपयोग करने वाले कस्टमर 15 मार्च के बाद भी टोल का भुगतान करने के लिए अपने खातों में मौजूद पैसे का उपयोग कर सकते हैं और पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) या अकाउंट किसी भी क्रेडिट लेनदेन के लिए बंद कर दिया गया है। यानी अब आप पेटीएम फास्टैग को रिचार्ज नहीं कर पाएंगे।

ये भी पढ़ेंः तीसरे कार्यकाल में भारत को बनाऊंगा दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था:PM मोदी

Pic Social Media

ऐसा किया तो फंस जाएंगे

आरबीआई (RBI) ने कुछ ही सप्ताह पहले PPBL पर प्रतिबंध लगाया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को भी RBI द्वारा Paytm FASTags पर 15 मार्च से प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया था। ऐसे में अब पेटीएम फास्टैग को रिचार्ज नहीं किया जा सकेगा। जब आप गाड़ी लेकर निकलें तो पहले ये चेक कर लें कि Paytm FASTags में मौजूद पैसा रास्ते में कटने वाले टोल के बराबर है या नहीं? अगर कम बैलेंस हुआ, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कैसे चेक करें FASTag बैलेंस

इसके लिए आपको अपनी गाड़ी के लिए फास्टैग जारीकर्ता की ऑफिशिल वेबसाइट पर जाना होगा।
अपने फास्टैग अकाउंट की बैलेंस राशि की जांच करने का विकल्प देखें।
फिर आप पिछले भुगतानों के बारे में अधिक जानने के लिए फास्टैग अकाउंट डिटेल देख सकते हैं।