Yogi Adityanath: केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया है। अब, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (National Security Guard- NSG) की जगह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force- CRPS) करेगी। दरअसल, केंद्र सरकार ने वीआईपी (VIP) सुरक्षा आतंकवाद निरोधी कमांडो बल NSG को हटाने के फैसला लिया है। अब, यह जिम्मेदारी CRPS को दी गई है। इस संबंध में ग़ृह मंत्रालय से आदेश भी जारी हुआ है। इसमें स्पेशल ट्रेनिंग वाले जवानों की नई बटालियन को CRPS के वीआईपी (VIP) सुरक्षा प्रकोष्ठ के साथ जोड़ने की अनुमति दी गई है। इस बटालियन को संसद सुरक्षा का जिम्मा दिया गया था। हालांकि कुछ समय पहले ही उन्हें संसद सुरक्षा से हटा लिया गया था।
ये भी पढ़ेंः Bahraich Violence: बहराइच हिंसा पर यूपी STF की बड़ी कार्रवाई, Encounter में दो को लगी गोली, 5 गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार NSG के ‘ब्लैक कैट’ कमांडो द्वारा संरक्षित ‘जेड प्लस’ (Z Plus) श्रेणी के 9 वीआईपी (VIP) लोगों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath), पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Former Chief Minister Mayawati) के साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh), वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani), केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Union Shipping Minister Sarbananda Sonowal), भाजपा नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh), जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) , नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) शामिल थे। इन सब की सुरक्षा बदल दी गई है। अब इनकी सुरक्षा CRPF के जवान करेंगे।
ये भी पढ़ेंः UP News: पीएम मोदी ने कृषि क्षेत्र को निरंतर प्रगति की ओर से किया है अग्रसर: सीएम योगी
एक महीने में बदल जाएगी व्यवस्था, नई बटालियन करेगी सुरक्षा
जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय (Home Ministry) के तहत दोनों फोर्स के बीच एक महीने के भीतर जिम्मेदारियां बांट दी जाएंगी. इधर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में छह वीआईपी (VIP) सुरक्षा बटालियन हैं, लेकिन इस नए काम के लिए सातवीं बटालियन को शामिल करने के लिए कहा गया है। दरअसल, यह नई बटालियन वो है जो कुछ महीने पहले तक संसद की सुरक्षा करती थी। पिछले साल हुई सुरक्षा उल्लंघन के बाद संसद की सुरक्षा से सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (Central Reserve Police Force- CRPF) से हटाकर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (Central Industrial Security Force- CISF) को सौंप दी गई थी।