हरियाणा-फ़रीदाबाद से जल्द कनेक्ट होगी मेट्रो..ये होगा रूट

उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली में एक और नई मेट्रो लाइन तैयार होने जा रही है। यह लाइन दिल्ली होते हुए हरियाणा (Haryana) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को कनेक्ट करते हुए बिछाई जाएगी। इससे बिछ जाने के बाद लोगों को आने जाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा से ग़ाज़ियाबाद..इन इलाक़ों में प्लॉट-फ़्लैट संभलकर ख़रीदें

Pic Social Media

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बताया कि मेट्रो के प्रस्तावित रिठाला-नरेला कॉरिडोर को आगे बढ़ाया जा सकता है। डीएमआरसी के मुताबिक इस बात की संभावना है कि इस कॉरिडोर को हरियाणा के कुंडली तक ले जाया जा सकता है। इससे पड़ोसी राज्य से कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी।
अगर इस कॉरिडोर को हरी झंडी मिल जाती है तो यह हरियाणा येलो लाइन (गुरुग्राम), वॉयलेट लाइन (फरीदाबाद), और ग्रीन लाइन (बहादुरगढ़) के बाद में दिल्ली मेट्रो का चौथा विस्तार होगा।

यह कॉरिडोर फिलहाल संचालित शहीद स्थल-रिठाला कॉरिडोर का ही एक एक्स्टेंशन है। डीएमआरसी के अधिकारी ने कहा कि यहां तक कि यह दिल्ली मेट्रो का पहला ऐसा कॉरिडोर हो सकता है कि जिससे दिल्ली होते हुए हरियाणा और उत्तर प्रदेश को कनेक्ट किया जाएगा।

अधिकारी ने जानकारी दी कि शुरुआती तौर पर छोटे प्लेटफॉर्म पर 4 कोच वाली ट्रेनों चलाकर ट्रैफिक की जरुरतों को पूरा कर लिया जाएगा। भविश्य में 8 कोच वाले मेट्रो इस कॉरिडोर में चलाएने की योजना है।

अगर इस परियोजना को मंजूरी मिल जाती है तो यह पूरा कॉरिडोर 27.319 किलोमीटर का होगा। इसमें 22 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें से 21 स्टेशन एलिवेटेड और 1 स्टेशन ग्रेड पर होगा। इस कॉरिडोर में जो स्टेशन प्रस्तावित हैं। उनमें – रिठाला, रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 26, रोहिणी सेक्टर 31, रोहिणी सेक्टर 36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर 35, रोहिणी सेक्टर 34, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया- सेक्टर 1, 3, 4, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया – 1 सेक्टर 1, 2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनोथ, न्यू सनोथ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर 5, कुंडली और नाथपुर हैं।

नरेला में डीडीए ने अपनी हाउसिंग स्कीम लॉन्च किया है। इसके तहत 3500 फ्लैट बनाए जाएंगे। मेट्रो कॉरिडोर के बनने से इन नरेला के कई इलाकों में रहने वाले लोग मेट्रो कनेक्टिविटी का फायदा ले सकेंगे। रेड लाइन को अगर एक्सटेंशन मिल जाता है तो इससे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में के कई स्थान कवर किए जा सकेंगे और इसके अलावा ईस्ट तथा सेंट्रल दिल्ली के कई इलाके भी कवर हो पाएंगे।

रूट के अलाइनमेंट और सभी स्टेशनों की योजना तैयार हो चुकी है। इसके साथ ही नरेला से कुंडली तक पांच किलोमीटर में टॉपोग्राफिकल सर्वे, ट्रैफिक सर्वे, वातावरण पर प्रभाव समेत अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं का सर्वे अभी किया जा रहा है।