Delhi में यहां मिलती है बंगाल की विश्व प्रसिद्ध साड़ियां

दिल्ली दिल्ली NCR बिजनेस

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

जब बात हो भारतीय संस्कृति और इतिहास की तो साड़ी को आज भी एक बेहद महत्वपूर्ण लिबास माना जाता है. भारत में हर जगह इनकी डिमांड रहती है.. खासकर बंगाली साड़ियों की बात ही कुछ और है..

बंगाल की प्रसिद्ध पारम्परिक साड़ियों को आज भी भारत के अलग-अलग प्रदेश में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है. यदि आप बंगाल की साड़ियों को पहनना चाहते हैं तो आप दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित बंगाल एम्पोरियम में जा सकते हैं, जहाँ पर बेहतरीन साड़ी आसानी से आपको मिल जाएंगी.

Pic: Social Media

बंगाल एम्पोरियम के मैनेजर सिद्धार्थ ने बताया कि हमारे इस बंगाल एम्पोरियम में बंगाल की हाथ से बनी हुई न केवल सिल्क की साड़ियां आपको मिलेंगी, बल्कि कई सारे हैंडीक्राफ्ट्स भी मिल जाएंगे जैसे कि बैग, पेटिंग्स, रजाई, गमछा, इन्हें बंगाल की पहचान माना जाता है. ये सभी आइटम्स बंगाल की गांव में बनते हैं, उसके बाद इसे दिल्ली के एम्पोरियम में भेजा जाता है.

बंगाल की बालूचरी साड़ी सबसे ज्यादा फेमस है. मान्यता के मुताबिक पश्चिम बंगाल के पहले नवाब मुर्शिद कुली खान ने 18वीं शताब्दी में इसी नाम के गांव (बलूचोर) में बुनाई की बलूचोरी शैली की शुरुआत की थी. तबसे लेकर आजतक ये बहुत ही ज्यादा मशहूर है.

यह भी पढ़ें: घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनवाने का गोल्डन मौका..चूकिएगा मत

जानिए लोकेशन और समय
बंगाल एम्पोरियम दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित है यहाँ आने के लिए आपको अगले मेट्रो स्टेशन राजीव चौक मेट्रो पड़ेगा, मेट्रो से इस शो रूम की दूरी केवल 500 मीटर है. ये सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक खुला हुआ रहता है.

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi