नोएडा एक्सटेंशन की ‘थप्पड़बाज़’ महिला..देखिए वीडियो

दिल्ली NCR

खबर नोएडा एक्सटेंशन की सोसायटी का है। जहां सोसायटी में रहने वाली महिला ने ना सिर्फ मेड को बुरा भला कहा। बल्कि उसे थप्पड़ भी जड़ दिया।
क्या है पूरा मामला ?

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निराला एस्टेट सोसायटी का ये मामला है। जहां सफाई को लेकर भड़की एक महिला ने महिला सफाई कर्मचारी को फटकार लगाते हुए दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं, महिला ने सफाई कर्मचारी को थप्पड़ भी मारा है, जिसका वीडियो सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अब लोग महिला के खिलाफ की कार्रवाई मांग कर रहे हैं।
वायरल वीडियो से मामला पुलिस संज्ञान में आया और अब पुलिस महिला के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है।

बता दें कि नोएडा पुलिस की तरफ से कहा गया है कि प्रकरण में थाना बिसरख पर एफआईआर पंजीकृत की गई है, विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। कई लोगों ने कहा है कि महिला, सफाई कर्मचारी से आराम से बात करके अपना काम करवा सकती थी लेकिन उसे हाथ उठाने का हक़ किसने दिया? कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए।

Read:- Noida extensions, nirala estate , social media, thana bisrakh, fir,