उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
INDIA Alliance : लोकसभा चुनाव 2024 में सत्ता से मोदी सरकार को हटाने के लिए बना गठबंधन में अब दरार आने लगी है। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) चल रहे हैं। विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे नेता अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोल रहे हैं। लेकिन इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रहे हैं। ताजा हमला उन्होंने जाति जनगणना को लेकर किया है। अखिलेश यादव के हमले के बाद INDIA alliance में टूट की खबर को हवा मिल रही है। दरअसल, राहुल गांधी के बयान पर अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के सतना में कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसने आज़ादी के बाद जातीय जनगणना नहीं कराई। लोकसभा में जब तमाम दल जातीय जनगणना की मांग कर रहे थे तब उन्होंने जातीय जनगणना नहीं कराई, आज वे ऐसा क्यों कराना चाहते हैं?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः MP चुनाव से पहले पूर्व CM कमलनाथ का सनसनीख़ेज ख़ुलासा
ये भी पढ़ेंः जानिए कितने अमीर हैं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम TS सिंह देव
क्योंकि वे जानते हैं कि उनका पारंपरिक वोटबैंक उनके पास नहीं है। आपको बता दें कि बीजेपी के खिलाफ लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में ताल ठोंकने के लिए विपक्ष ने एक गठबंधन बनाया है जिसका हिस्सा कांग्रेस और सपा दोनों है।
सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस टिप्पणी पर कटाक्ष किया जिसमें उन्होंने कहा था कि जाति जनगणना एक “एक्स-रे” की तरह होगी जो देश में विभिन्न समुदायों के संबंध में विस्तार से जानकारी देगी। सपा प्रमुख ने मजाकिया लहजे में कहा कि जब एमआरआई (मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग) और सीटी (कंप्यूटेड टोमोग्राफी) स्कैन जैसी नयी टक्नोलॉजी हमारे पास है तो एक्स-रे क्यों? उन्होंने कहा कि सबसे चौकाने वाली बात यह है कि कांग्रेस जाति जनगणना के बारे में भी बात कर रही है… जो लोग एक्स-रे के बारे में बात कर रहे हैं, ये वही लोग हैं। जिन्होंने आजादी के बाद जाति जनगणना बंद करने का काम किया था। सपा नेता ने सवाल किया कि जातियों की गिनती तीन महीने में की जा सकती है… सारा डेटा उपलब्ध है.. सभी के पास आधार कार्ड हैं। इसमें समय क्यों लगेगा….
कांग्रेस ने दिया था पिछडे वर्ग, दलित और आदिवासी को धोखा
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भारत को आजादी मिलने के बाद जाति जनगणना नहीं कराने को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जब नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव, शरद यादव, लालू प्रसाद यादव और साउथ इंडिया की पार्टियों ने लोकसभा में मांग उठाई तो कांग्रेस ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि वे आज जाति जनगणना क्यों कराना चाहते हैं? क्योंकि वे जानते हैं कि उनका पारंपरिक वोट बैंक खिसक चुका है। लेकिन पिछड़े वर्ग, दलित- और आदिवासी जानते हैं कि आजादी के बाद कांग्रेस ने उन्हें धोखा दिया था।
कांग्रेस और सपा के बीच पोस्टर वार
समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अखिलेश यादव को देश का ‘भावी प्रधानमंत्री’ बताने वाला एक पोस्टर लगाए जाने के बाद दोनों पार्टियों के बीच पोस्टर वार देखने को मिल चुका है। लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर राहुल गांधी को 2024 का प्रधानमंत्री’ बताने वाला एक पोस्टर सामने आया था जो सपा के पोस्टर के बाद लगाया गया था। हालांकि, कांग्रेस के साथ तनाव की खबरों के बावजूद, अखिलेश यादव ने पिछले महीने कहा था कि उनकी पार्टी अभी भी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है।