Bihar Teacher: नीतीश सरकार का नए टीचरों को फरमान

एजुकेशन बिहार

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Bihar Teacher News:
बिहार में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) ने फरमान जारी किया है। इसके अनुसार संगठन का निर्माण करने पर इनके खिलाफ कार्रवाई होगी। बिहार में बीपीएससी (BPSC) की ओर से शिक्षकों की बहाली हुई है। वहीं दूसरे चरण के लिए भी शिक्षकों की बहाली होने वाली है। नए शिक्षकों को चेतावनी दी गई है कि अगर वह किसी संघ का निर्माण (Union Formation) करते हैं या इसका हिस्सा बनते हैं। तो इनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। राज्य की शिक्षा विभाग ने इसको लेकर नोटिस जारी किया है। साथ ही नए शिक्षकों को सख्त आदेश दिया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः जीतन राम मांझी के अपमान पर भड़के पीएम, नीतीश पर जमकर बरसे

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः सबसे लंबे रूट की वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए कितना है किराया

संघ बनाने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की भर्ती परीक्षा-2023 में सफल होने वाले करीब 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को 2 नवंबर को अंतिम नियुक्ति पत्र दिया गया है। इन्हें नए संघ के निर्माण और प्रदर्शन में शामिल नहीं होने के लिए कहा गया है। बिहार सरकारी सेवक आचार संहिता (Government Servant Code Of Conduct) 1976 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह भी जानकारी दी गई है कि कुछ शिक्षक अभी से ही किसी संघ का हिस्सा बन चुके हैं और विभाग की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं। इनके खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी। ऐसी गतिविधियों में शामिल होने से बचने की हिदायत दी गई है। अब ऐसे शिक्षकों के खिलाफ विभाग सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने जा रहा है। वहीं नवनियुक्त शिक्षकों के दोषी होने पर उनकी नियुक्तिओं को रद्द कर दिया जाएगा।

शिक्षकों की नियुक्ती होगी कैंसिल

आपको बता दें कि विभाग ने बताया है कि नए शिक्षकों (New Teachers) के द्वारा बनाया गया संघ अवैध है। ऐसे शिक्षकों की नियुक्ति को कैंसिल कर दिया जाएगा। इधर, पटना जिले में नवनियुक्त 4800 शिक्षकों को स्कूल आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया है कि नये शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जा रहा है। जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों (Principals) को 21 नवंबर तक प्रतिदिन स्कूल खोलने के लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान जो भी नवनियुक्त शिक्षक पदस्थापित स्कूल में किये जायेंगे, तो प्रधानाध्यापक उनको योगदान करायेंगे। प्रधानाध्यापक उनकी प्रतिदिन की रिपोर्ट विभाग को सौंपेंगे। यदि प्रधानाध्यापक स्कूल में उपस्थित नहीं रहते हैं, तो वे किसी अन्य शिक्षक या कर्मी को स्कूल में रहने के लिए अधिकृत कर सकते हैं।

नए शिक्षक ओरिएंटेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी पटना में नवनियुक्त विद्यालय अध्यापक (Newly Recruited School Teacher) 18 नवंबर तक बीआरसी में संचालित ओरिएंटेशन कार्यक्रम (Orientation Program) में भाग लेंगे। ओरिएंटेशन कार्यक्रम 13 नवंबर से शुरू किया गया है। जिला पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी और राजस्व पदाधिकारी को पत्र लिखकर यह कार्यक्रम सुनिश्चित कराने के लिए आदेश दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने जिला पदाधिकारी ने बताया कि नवनियुक्त अध्यापक अनिवार्य रूप से ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों को स्कूल में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी जायेगी। इसमें योजनाबद्ध तरीके से वर्ग संचालन, स्कूल में साफ-सफाई, शैक्षणिक गतिविधि, हर शनिवार को होने वाली अभिभावक और शिक्षक संगोष्ठी, छात्रवृत्ति योजना, मध्याह्न भोजन के नियम, बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें, आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।

Read Faridabad News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi