Jharkhand

Jharkhand में बीजेपी से हाथ मिलाएंगे CM हेमंत? JMM ने ‘झारखंड झुकेगा नहीं’ कहकर दे दिया साफ जवाब

झारखंड राजनीति
Spread the love

Jharkhand के सीएम हेमंत के BJP के साथ हाथ मिलाने की चल रही तमाम अटकलों पर अब पूरी तरह विराम लग गया है।

Jharkhand News: झारखंड की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के बीजेपी के साथ जाने की जो अटकलें फैल रही थीं, उन पर अब पूरी तरह विराम लग गया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) ने इन चर्चाओं को सिरे से नकारते हुए स्पष्ट किया कि यह सिर्फ राजनीतिक अफवाहें हैं। पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने X पर पोस्ट कर कहा कि बीजेपी ही हर दिन नया भ्रम पैदा कर झारखंड की स्थिर राजनीतिक स्थिति को हिलाने की कोशिश कर रही है, जबकि हेमंत सोरेन और जेएमएम अपने सिद्धांतों और जनादेश के साथ अडिग खड़े हैं।

कुणाल सारंगी का तीखा जवाब

JMM के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने मंगलवार देर शाम अपने X हैंडल पर पोस्ट कर साफ शब्दों में कहा, ‘हाथी घोड़े तोप तलवारें, फौज भी तेरी सारी है… जंजीरों में जकड़ा राजा मेरा, फिर भी सब पर भारी है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘झारखंड में बीजेपी घाटशिला का उपचुनाव हारते ही सरेंडर मोड पर है। इनके नेतागण जान चुके हैं कि अगले 20 साल बीजेपी झारखंड के सत्ता के केंद्र में नहीं लौटेगी, इसलिए हर रोज एक नया शिगूफा-हर रोज एक नया सपना देख रही है। पर सब ये जान लें, झारखंड ना झुका था–ना झुकेगा। हेमंत सोरेन जिंदाबाद, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद।’

ये भी पढ़ेंः Jharkhand के युवाओं के लिए वरदान बनी CMEGP, CM हेमंत सोरेन की योजना से बढ़ रहा उद्यमिता का रास्ता

JMM का आधिकारिक ऐलान- ‘झारखंड झुकेगा नहीं’

इसी के साथ शाम 6 बजे JMM के आधिकारिक X हैंडल से संदेश जारी हुआ- ‘झारखंड झुकेगा नहीं’। इस एक लाइन ने साफ कर दिया कि पार्टी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विचारधारा व जनादेश के साथ पूरी तरह डटे हुए हैं।

झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन अफवाहों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा, ‘हेमंत सोरेन का बीजेपी के साथ जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अफवाहों के सहारे भ्रम फैलाकर बीजेपी सिर्फ राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है।’

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सियासी गलियारों की हवा हुई साफ

बीते कुछ दिनों से दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की कथित तौर पर BJP नेताओं से मुलाकात की जो खबरें चलाई जा रही थीं, उन पर अब पूरी तरह से पानी फिर चुका है। गठबंधन के दोनों बड़े दल JMM और कांग्रेस ने एक सुर में ऐसी किसी भी संभावना को सिरे से खारिज कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: CM हेमंत सोरेन का बड़ा कदम, हर थैलेसीमिया-सिकलसेल मरीज को मिलेगा फ्री इलाज

झारखंड की जनता ने जिस विश्वास के साथ हेमंत सोरेन को सत्ता सौंपी है, उस विश्वास को वो कायम रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं। बीजेपी की हर कोशिश के बावजूद ‘झारखंड झुकेगा नहीं’ का संकल्प और मजबूत होता दिख रहा है।