Noida News: नोएडा के नामी बैंक्विट हॉल और बेडिंग विला (Bedding Villa) में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि नोएडा में कई जगहों पर सीवर लाइन और ड्रेन जाम होने की शिकायत मिल रही है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए जल विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। प्राधिकरण ने शहर के तमाम नामचीन बैंक्वेट पर लापरवाही बरतने पर भारी-भरकम जुर्माना लगा दिया है। फाइन की रकम लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है। इस एक्शन के बाद नोएडा के रेस्टोरेंट और होटल मालिकों में हड़कंप मच गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः नोएडा-Greater Noida: पानी की क़िल्लत को लेकर बड़ा अपडेट पढ़ लीजिए
सीईओ के आदेश पर हुआ एक्शन
जल विभाग (Water Department) के जीएम आरपी सिंह ने जानकारी दी कि लगभग 15 पहले निरीक्षण के दौरान पाया गया था कि नालों में बिना शोधित किए हुए वेस्ट पानी फेंका जा रहा है। जल विभाग ने शहर के रेस्टोरेंट्स, बैंक्वेट हॉल और ऑटोमोबाइल को नोटिस भेजकर वेस्ट वॉटर को ETP एवं ग्रेस ट्रेप के माध्यम से शोधित करने के बाद मेन टैंक में डालने के निर्देश जारी किए थे। लेकिन इसके बाद भी नालों में गंदा पानी डाला जा रहा था। जीएम ने आगे बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. के आदेश पर प्राधिकरण ने लगभग आठ बैंक्वेट पर जुर्माना लगा दिया गया है। अगर तय समय पर फाइन जमा नहीं कराया गया तो बैंक्वेट को सील कर दिया जाएगा। आने वाले दिनों में यह अभियान को और तेज कर दिया जाएगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर एक्शन लिया जाएगा।
ये भी पढे़ंः Noida प्राधिकरण में हड़कंप..पूर्व CEO की बेटी को लेकर बड़ी ख़बर
इन पर लगा 5-5 लाख का जुर्माना
वेंडिंग विला, सेक्टर-51
आनंद बैंक्विट, सेक्टर 51
द सिटी प्राइड, सेक्टर-51
डायमंड क्राउन, सेक्टर-51
गोल्डन ड्रीम बैंक्विट, सेक्टर-51
चेवरोन, सेक्टर-51
रामा सेलिब्रेशन, सेक्टर-51
रामा बैंक्विट, सेक्टर-51
जानिए क्या होता है ETP
ETP का फुल फॉर्म (Effluent Treatment Plants) होता है। इसका प्रयोग ज्यादातर कंपनियों में किया जाता है। ETP की सहायता से कई बिजनेस में पानी को साफ करने और उसमें किसी भी तरह के Toxic और non-toxic या केमिकल को हटाने के लिए किया जाता है जिससे पानी का उपयोग किया जा सके। जिससे जब पानी को पर्यावरण में छोड़ा जा सके जिससे पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान न हो।