Greater Noida West घर खरीदारों की पहली पसंद क्यों?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Property News: दिल्ली की भीड़ भाड़ भरी जिंदगी से दूर अब लोग नोएडा और इसके आसपास बसेरा बनाने लगे हैं। यही नहीं दिल्ली में दिनों-दिनों महंगी होती प्रॉपर्टी भी इसके पीछे की एक वजह है। यही वजह है कि कुछ सालों में एनसीआर में घर लेने वाले जिन इलाकों को सबसे ज्यादा पसन्द कर रहे हैं, उनमें नोएडा एक्‍सटेंशन(Greater Noida West) पहले नम्बर है। एनसीआर (NCR) में अपने सपनों का घर खरीदने वालों के लिए नोएडा एक्‍सटेंशन (Noida Extension), जिसे ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के नाम से भी जाना जाता है, अब एक हॉट डेस्टिनेशन बन गया है।

ये भी पढ़ेंः Noida के पर्थला फ्लाईओवर को ये क्या हो गया है ?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः SBI की इस स्कीम के फायदे ही फायदे..मिल रहा जबरदस्त ब्याज़

टेक कंपनियों में काम करने वालों के लिए तो यह एरिया सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आईटी हब और मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट्स, मॉल्‍स और हाई स्‍ट्रीट मार्केट के नजदीक होने और सेंटर नोएडा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेसवे के मुकाबले फ्लैट्स की कीमत कम होने की वजह से घर खरीदने और किराए पर लेने वाले नोएडा एक्‍सटेंशन को पहली पसंद बना लिए हैं।
रियल एस्‍टेट मार्केट एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद नोएडा एक्सटेंशन एनएसीआर में तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट बाजारों में से एक के रूप में उभरा है। आईटी हब और विनिर्माण इकाइयों के नजदीक होने के कारण पहली बार घर खरीद रहे लोगों और प्रोफेशनल्‍स, खासकर टेक पेशेवरों के लिए यह एक पसंदीदा विकल्‍प बन गया है।
इन वजहों ने बनाया लोकप्रिय
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक रियल एस्‍टेट ब्रोकर का कहना है कि नोएडा एक्‍सटेंशन में टेक कंपनियों, आईटी पार्क्‍स और डेटा सेंटर्स के लिए डेडिकेटिड टेकजोन-IV है। यहां बहुत सी आईटी कंपनियां हैं। यह एरिया आईटी हब और नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्‍सप्रेस से अच्‍छी तरह जुड़ा हुआ है। इसलिए यह आईटी प्रोफेशनल्‍स के रहने के लिए एक अच्छा जगह है।

एनरॉक में वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) असीम चौधरी ने बताया कि नोएडा एक्‍सटेंशन एक आवासीय क्षेत्र के रूप में कई कारणों से लोकप्रिय हो रहा है। यहां अन्‍य क्षेत्रों की तुलना में रेट कम है, रोड खुले और चौड़े हैं और इकोनॉमिक हब्‍स से यह कुछ ही दूरी पर है। इसकी यही खासियतें घर खरीदने वालों को लुभा रही है। अगर आप एनसीआर के अन्‍य भागों से यहां मिलने वाले टू और थ्री बेडरूम फ्लैट्स के रेट की तुलना करोगे तो आपको कीमत का फर्क साफ नजर आ जाएगा। यहां बहुत से प्रसिद्ध डेवलेपर्स ने अपने प्रोजेक्‍ट लॉन्‍च किए हैं।
Read Property News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi