नोएडा के 28 ट्रैफिक पुलिस वालों पर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने क्यों गिराई गाज़?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: नोएडा के 28 ट्रैफिक पुलिस वालों पर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Lakshmi Singh) ने बड़ा एक्शन ले लिया है। आपको बता दें कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने औचक निरीक्षण किया जिसमें 28 ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) गैर हाजिर मिले। इन सभी 28 ट्रैफिक पुलिस गाज गिरी है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने तत्काल प्रभाव से सभी यातायात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, डीसीपी यातायात (DCP Traffic) और सहायक पुलिस आयुक्त से अपने क्षेत्र में उपस्थित नहीं मिलने पर जवाब तलब किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली की इन 3 अवैध कॉलोनियों में रहने वालों को MCD देगी बड़ा तोहफा

Pic Social Media

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Lakshmi Singh) ने सोमवार सुबह यातायात पुलिस के ड्यूटी प्वाइंट्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में 9:30 से 11:00 बजे के बीच लिंक स्टेडियम चौक, राय रेजिडेंसी, अट्टा चौक, एडोब चौक, सेक्टर-49, 100, 105 और 107 चौक आदि ड्यूटी प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस नहीं मिले। ट्रैफिक पुलिस के न मिलने को लेकर पुलिस कमिश्नर ने 6 उपनिरीक्षक, 15 हैड कांस्टेबल और 7 आरक्षियों को डयूटी से गैरहाजिर होने एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। इनसब के साथ ही अतिरिक्त डीसीपी यातायात और सहायक पुलिस आयुक्त पवन कुमार और राजीव कुमार गुप्ता को समय 10:24 तक अपने क्षेत्र में उपस्थित नही मिलने पर जबाव मांगा है। ड्यूटी प्वाइंट से गैर हाजिर पाए गए पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय जांच एसीपी सुधीर कुमार को सौंपी गई है।

कौन हैं लक्ष्‍मी सिंह 
यूपी की पहली महिला पुलिस कमिश्ननर आईपीएस लक्ष्मी सिंह ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके बाद लेडी सिंघम ने समाजशास्त्र से एमए की डिग्री हासिल की. साल 2000 में उन्होंने टॉपर स्थान हासिल कर आईपीएस चुना. इसके बाद साल 2014 में उन्हें आगरा में डीआईजी पद पर प्रमोट कर भेजा गया. 

किस बैच की अफसर 
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्‍नर लक्ष्‍मी सिंह साल 2000 बैच की महिला आईपीएस हैं. उन्‍होंने एक दिसंबर 2022 को अपना चार्ज ग्रहण किया था. लक्ष्‍मी सिंह की गिनती यूपी की तेज तर्रार महिला अफसरों में होती है. लेडी सिंघम का कहना है कि नोएडा एक हाईटेक सिटी है और इसे बेहतर पुलिसिंग देने का यथासंभव प्रयास किया जाएगा.