यूपी के बांदा में तैनात सिविल जज अर्पिता साहू ने क्यों मांगी इच्छा मृत्यु?

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

UP News: यूपी के बांदा जिले में तैनात सिविल महिला जज (Civil Lady Judge) का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) को पत्र लिखकर जिंदगी खत्म करने की अनुमति मांगी है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः योगी सरकार का बड़ा गिफ़्ट..UP पुलिस में होने जा रही बंपर भर्ती

Pic Social Media

उत्तर प्रदेश के बांदा में तैनात सिविल जज अर्पिता साहू (Arpita Sahu) ने इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र में गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि पत्र को लिखने का उद्देश्य मेरी कहानी बताने और प्रार्थना करने के अलावा कुछ और नहीं है। मैं बहुत उत्साह के साथ न्यायिक सेवा में शामिल हुई, सोचा था कि आम लोगों को न्याय दिला पाऊंगी। मुझे क्या पता था कि न्याय के लिए हर दरवाजे का भिखारी बना दिया जाएगा?

Pic Social Media

मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) को संबोधित पत्र में उन्होंने बताया है कि काफी निराश मन से लिख रही हूं। आरोप है कि बाराबंकी में तैनाती के दौरान सिविल जज अर्पिता साहू को प्रताड़ना से गुजरना पड़ा। जिला जज पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप है। उन्होंने आरोप लगाया कि रात में भी जिला जज से मिलने के लिए कहा गया था।

Pic Social Media

जानिए सिविल महिला जज का क्या है आरोप?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अर्पिता साहू ने बताया है कि मैंने मामले की शिकायत इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के मुख्य न्यायाधीश से 2022 में की। आज की तारीख में कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरी परेशानी को जानने की किसी ने परवाह भी नहीं की। जुलाई 2023 में मैंने मामले को एक बार फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट की आंतरिक शिकायत समिति के सामने उठाया। जांच शुरू करने में 6 महीने और 1000 ईमेल लग गए। उन्होंने प्रस्तावित जांच को दिखावा बताया है गवाह जिला जज के अधीनस्थ है।

Pic Social Media

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा पत्र

ऐसे में बॉस के खिलाफ गवाह कैसे जा सकते है। निष्पक्ष जांच तभी हो सकती है कि जब गवाह अभियुक्त के प्रशासनिक नियंत्रण से आजाद हो। मैंने जांच लंबित रहने के दौरान जिला जज को ट्रांसफर (Transfer) किए जाने का निवेदन किया था। लेकिन मेरी प्रार्थना पर भी ध्यान नहीं दिया गया। जांच अब जिला जज के अधीन होगी। हमें मालूम है ऐसी जांच का नतीजा क्या निकलता है। इसलिए मुख्य न्यायाधीश से जिंदगी को खत्म करने की अनुमति मांगी है।