NCR की सबसे ऊंची इमारत सुपरटेक सुपरनोवा के फ्लैट बॉयर्स टेंशन में क्यों?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Supertek Supernova: एनसीआर की सबसे ऊंची इमारत सुपरटेक सुपरनोवा (Supertek Supernova) के फ्लैट बॉयर्स इन दिनों काफी टेंशन में हैं। आपको बता दें कि सुपरटेक ग्रुप (Supertech Group) की मुश्किलें दिन ब दिन और बढ़ती ही जा रही हैं। ग्रुप की सबसे अहम परियोजना सुपरनोवा पर नोएडा प्राधिकरण के 2140 करोड़ से अधिक रुपये बकाया हो गया है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की तरफ से इस रकम की वसूली के लिए नोटिस भी जारी कर दिया जा चुका है। नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ वित्त और लेखाधिकारी के मुताबिक सेक्टर-94 स्थित प्लॉट संख्या तीन का आवंटन सुपरटेक रियलटर्स प्राइवेट लिमिटेड को हुआ है। इसके 62 हजार स्क्वायर मीटर के एरिया पर जनवरी 2024 तक का बकाया 2140 करोड़ 24 लाख से ज्यादा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा में 10 साल बाद आ गई हाउसिंग स्कीम..आवेदन की आख़िरी तारीख़ जान लीजिए

Pic Social media

इसी प्लॉट रक स्थित आठ हजार मीटर के कॉमर्शियल क्षेत्र पर 11 करोड़ 14 लाख से अधिक का बकाया है, जिसकी वसूली के लिए बिल्डर ग्रुप को नोटिस भेजा जा चुका है। बकाया अदा न करने पर प्राधिकरण की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए तैयारी हो रही है।

खरीदार कर रहे हैं रजिस्ट्री का इंतजार

सुपरनोवा अपार्टमेंट ओनर एसोसिएसन (Supernova Apartment Owners Association) के सचिव नरेश नंदवानी ने बताया कि बिल्डर ग्रुप के इस प्रोजेक्ट पर प्राधिकरण के 2100 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया हो गया है। इसके कारण खरीदारों की रजिस्ट्री भी नहीं हो पा रही है। इस मामले को लेकर वह अनेक बार प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात भी कर चुके हैं।

फिर बढ़ी बेचैनी

उन्होंने आगे बताया कि इस प्रोजेक्ट में 582 फ्लैट हैं, जिनमें से 500 से अधिक फ्लैटों पर परिवारों को कब्जा मिल गया है, लेकिन अभी तक रजिस्ट्री 50 फ्लैटों की भी नहीं हो पाई है। इस प्रोजेक्ट में नोवा ईस्ट और नोवा वेस्ट की ओसी प्राधिकरण ने साल 2018 में ही दे दी थी। इस प्रोजेक्ट को लेकर भी यूनियन बैंक ने एनसीएलटी में केस कर रखा है। एनसीएलटी से आने वाले आदेश को लेकर भी उनकी बेचैनी बढ़ी हुई है।

एनसीआर की है सबसे ऊंची इमारत

यह प्रोजेक्ट एनसीआर (NCR) का सबसे ऊंचा प्रोजेक्ट है। सुपरनोवा की ऊंचाई 310 मीटर है। यह इमारत 80 मंजिल बननी प्रस्तावित है और अभी तक 68 फ्लोर बनाए जा चुके हैं। इसे एनसीआर की सबसे ऊंची बिल्डिंग कहा जाता है। आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट में देश की कई बड़ी हस्तियों के फ्लैट हैं।

एनसीएलटी में चल रही है सुनवाई

सुपरटेक प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ यूनियन बैंक की तरफ से एनसीएलटी में अपील की गई है। जिसमें सुनवाई चल रही है। बैंक ने 500 करोड़ से अधिक के बकाये के चलते एनसीएलटी में अपील की है। एनसीएलटी में भी इस प्रोजेक्ट के पहुंचने से प्राधिकरण और प्रोजेक्ट में निवेश करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। एनसीएलटी से आने वाले आदेश पर भी प्राधिकरण अफसर निगाह रखे हुए हैं।

अंतरिम जमानत बढ़ाने पर सुनवाई जारी

बता दें कि ईडी ने सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आरके अरोड़ा को 27 जून को गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने उन्हें इलाज के लिए एक माह की अंतरिम जमानत दी थी, जिसका समय पूरा हो चुका है और इस जमानत को आगे बढ़ाने के लिए कोर्ट में सुनवाई चल रही है। जेल से आने के बाद भी आर. के अरोड़ा की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह वहीं पर भर्ती हैं।