तुलसी में जल चढ़ाते समय बोलें ये छोटा या मंत्र, घर में भर जाएगा धन

Trending Vastu-homes
Spread the love

तुलसी के पौधे की घर में काफी ज्यादा अहमियत होती है। वहीं, तुलसी जी को मां लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता है और ये भी मान्यता है कि भगवान विष्णु जी की भी तुलसी मां प्रिय हैं। तुलसी के पत्तों के बिना विष्णु भगवान की पूजा में प्रसाद को नहीं चढ़ाया जा सकता है। मां तुलसी जी पर लोग सुबह जल अर्पित करते हैं क्योंकि सनातन धर्म में इसे बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। ऐसे में क्या आप भी जानते हैं कि तुलसी जी में जल चढ़ाते समय एक मंत्र का जाप करना होता है, जिससे आपका घर धन धान्य से भर जाएगा।

pic: social media

  1. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार यदि आप जब मां तुलसी जी पर जल चढ़ा रहे हों तो “ॐ ॐ” मंत्र का 11 बार जरूर जाप करें। इससे आपके घर में लक्ष्मी जी का वास होता है और सभी तरह की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। साथ ही घर में धन धान्य की वृद्धि होती है।
  2. जब भी भगवान विष्णु की पूजा की जाती है तो उसमें तुलसी जी का दल चढ़ाना बहुत जरूरी होता है। इसलिए तुलसी के पत्ते को तोड़कर ॐ शुभद्राय नमः, मातस्तुलसि गोविंद हृदयानंद कारिणी, नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते।। मंत्र का जाप करें। इससे पूजा में दो गुना ज्यादा लाभ मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: Vastu Tips: पूजा घर में रखते हैं माचिस तो आज ही दें हटा, वरना झेलनी पड़ेगी ये दिक्कतें

    जब भी भगवान विष्णु की पूजा की जाती है तो उसमें तुलसी जी का दल चढ़ाना बहुत जरूरी होता है। इसलिए तुलसी के पत्ते को तोड़कर ॐ शुभद्राय नमः, मातस्तुलसि गोविंद हृदयानंद कारिणी, नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते।। मंत्र का जाप करें। इससे पूजा में दो गुना ज्यादा लाभ मिलेगा।
  3. यदि किसी की बुरी नजर लग गई है तो उसके सिर से लेकर पांव तक 7 तुलसी के पत्ते और 7 कालीमिर्च के दाने लेकर 21बार नजर उतारें। फिर इसे नदी में प्रवाहित करें, इससे हर तरह कि बुरी नजर दूर हो जाएगी।
  4. भगवान विष्णु जी को तुलसी चढ़ाते समय इसमें चंदन का इस्तेमाल भी जरूर करें। ऐसा करते हैं तो आपके घर में बरकत होगी।
  5. जब भी तुलसी जी की पूजा अर्चना कर रहे हों तो शुद्ध देसी घी से दीपक जरूर जलाएं। इससे आपके घर में सकारात्मकता बढ़ेगी। साथ ही घर में वृद्धि आएगी।


    READ:  Vastu Tips, Vastu Tips In Hindi,Astro Tips,khabrimedia