Jyoti Shinde,Editor,khabrimedia.com
3 दिन पहले ही गाजियाबाद में हिन्दी खबर( Hindi Khabar) की पत्रकार प्रिया राणा पर हमले की खबर सामने आई है। आरोप है कि इस मामले में अभी तक कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई है। जब प्रिया राणा से ख़बरीमीडिया की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि सिर्फ सेक्शन 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किए गए हैं। अभी तक इस मामले में पुलिस बिल्कुल ही खामोश बैठी हुई है। और आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई गई है।
क्या है पूरा मामला ?
हिन्दी ख़बर की पत्रकार प्रिया राणा गाजियाबाद में भूमाफिया के अवैध कब्जे के खिलाफ रिपोर्टिंग करने पहुंचीं थी। आरोप है कि हमलावरों ने चैनल के कैमरामैन और ड्राइवर को अगवा कर उनका कैमरा भी तोड़ दिया. प्रिया के मुताबिक उन पर हमला भू-माफिया, राजेश पहलवान और उसके गुर्गों ने किया है. बताया जा रहा है कि हिंदी खबर की प्रिया राणा अपने कैमरामैन सत्येंद्र और चैनल की गाड़ी व ड्राइवर के साथ अवैध निर्माण की खबर कवरेज करने पहुंची थी. कवरेज के दौरान आरोपियों ने उनसे हाथापाई शुरू कर दी. महिला पत्रकार के कपड़े और बाल भी खींचे गए.
महिला पत्रकार का आरोप है कि, हम अवैध निर्माण की कवरेज के लिए गए थे. इस दौरान हमने वहां की वीडियो बनाई तो वहां चार की संख्या में स्कार्पियो कारें आईं. उसमें से उतरे लोगों ने ड्राइवर को बाहर खींचा. महिला पत्रकार के बाल नोचकर कपड़े भी खींचे. कैमरामैन और ड्राइवर की जमकर पिटाई की गई. कैमरा तोड़ दिया, मोबाइल छीन लिए. ये हैरान करने वाला है कि पुलिस अब तक चुप्पी साधे बैठी है. महिला पत्रकार ने बताया कि आरोपी राजश पहलवान की पत्नी परवेश यादव गाजियाबाद के शाहपुर बम्हेटा से पार्षद हैं.
महिला पत्रकार बताती हैं कि उन्हें लालकुआं चौकी पर जाकर पता चला कि आरोपी भू-माफिया की पत्नी पार्षद है. फिलहाल, एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा का कहना कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.