राहत इंदौरी के शहर का क्या है मिज़ाज..देखिए इंदौर से आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट

TV चुनाव 2024 मध्यप्रदेश राजनीति
Spread the love

AajTak Indore News: मध्य प्रदेश के मिना बाम्बे नाम से मशहूर शहर इंदौर (Indore) की सियासत की अलग ही पहचान है। यह शहर व्यापारिक रूप से बहुत ही समृद्ध है। इन दिनों इस शहर की सबसे बड़ी पहचान पूरे देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में बनी हुई है।
भारत के सबसे स्वच्छ शहर की राजनीति ने भी देश को एक से एक कद्दावर नेता दिए हैं, जिनमें सुमित्रा महाजन (ताई) का नाम चर्चा में बना रहता है। साल 2014 से लेकर 2019 तक सुमित्रा (Sumitra Mahajan) ताई देश की सबसे बड़ी पाठशाया यानी लोकसभा (Lok Sabha) की स्पीकर रही हैं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढे़ंः Pune की जनता का मूड क्या है? देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट Live


महाकाल (Mahakal) और ओमकारेश्वर (Omkareshwar) जैसे सुप्रसिद्ध दो ज्योतिर्लिंग के बीच में व्यापारिक दृष्टि से इंदौर को बसाया गया था। इस शहर की राजनीति भी इस शहर के जैसी ही साफ सुथरी है। इसी इंदौर की जनता इस बार किसे जीत का सेहरा पहनाने का मन बना रही है इसे जानने के लिए आजतक की टीम सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ पहुंची इंदौर। आपको बता दें कि बीजेपी के गढ़ कहे जाने वाले इंदौर में बीजेपी ने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने अक्षय कांति को टिकट देकर मुक़ाबला दिलचस्प कर दिया है।
इंदौर संसदीय क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी और 4 जून को रिजल्ट आएगा।

ये भी पढ़ेंः बारामती में BJP Vs पवार..जनता किसपर लुटाएगी प्यार..देखिए आजतक का हेलीकॉप्टर शॉट

आजतक (AajTak) की टीम जब इंदौर पहुंची तो राहत इंदौरी साहब के शहर में सतलज इंदौरी ने आजतक की टीम का स्वागत एक शायरी के साथ किया। इसके बाद अंजना ओम कश्यप ने सवालों का सिलसिला शुरू किया । पहला सवाल BJP से था। जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस (Congress) तो हमेशा देश बाँटने का काम किया है और बीजेपी तो सबका साथ और सबका विकास की बात करती है। देश को दुनिया को बीजेपी ने सबसे ताकतवर देश बनाने का काम किया है। लेकिन कांग्रेस ने अपने राज में देश को बांटा। जाति में बाँटा..समाज में बाँटा.. लेकिन जब मोदी जी PM बने तो उन्होंने एक ही नारा दिया सबका साथ सबका विकास।

इसपर कांग्रेस नेता जवाब देते हुए कहा कि राहुल जी साफ कहते हैं कि जो भर्ती के लिए रिक्त स्थान खाली पड़े हैं पहले उनको भरने का काम किया जाएगा। उसमें भी पहली वरीयता 50 फीसदी महिलाओं को दी जाएगी। उसका कलेंडर भी जारी कर दिया गया है।

पहली बार मतदान करने जा रही एक युवती से सवाल किया कि हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि किसने ज्यादा काम किया है, अगर हम कांग्रेस की बात करें तो मेरे लिए कांग्रेस काम नहीं की है। मोदी जी इज द बेस्ट। उन्होंने वो सबकुछ किया जो हम चाहते थे। उन्होंने राम मंदिर बनाया।

तो वहीं एक युवक ने कहा कि बीजेपी कहती है कि अबकी बार 400 पार लेकिन युवा पूंछे कहां है रोजगार।
इस सवाल के जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि पूरे देश के अदंर बीजेपी सरकार ने हमने युवाओं से लेकर गरीब सबको ध्यान में रखकर विकास किया है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश के अंदर और देश के अंदर लाखों लोगों को रोजगार देने का काम किया।

इस पर कांग्रेस नेता ने हमला करते हुए कहा कि अगर देश में बेरोजगारी नहीं तो 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन क्यों दिया जा रहा है। इसका क्या जवाब है और अगर आप अगले 5 साल की बात करते हैं कि हम अगले 5 साल तक फ्री राशन की व्यवस्था की है तो इसका मतलब आप आगे भी 5 साल रोजगार नहीं देना चाह रहा है।

तो वहीं एक दूसरी युवती ने बीजेपी नेता से सवाल में पूछा कि बीजेपी के अच्छे दिन क्या लाए। इस सवाल के जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि हमारे देश के गरीब लोगों को पक्के मकान देने का काम बीजेपी सरकार देने का काम किया है। अकेले इंदौर शहर में 12 हजार पक्के मकान देने का काम हमारी सरकार ने किया है। देश के किसाने के लिए हमारी सरकार के डीएपी यूरिया पर सब्सिडी देने का काम किया है। किसान भाईयों को किसान सम्मान निधि देने का काम बीजेपी सरकार ने किया है।

अब समझिए इंदौर का सियासी समीकरण

इंदौर में संसदीय लोकतंत्र का इतिहास 72 साल पुराना है। इंदौर का पहला लोकसभा चुनाव 1952 में हुआ था। वह 1989 का दौर था, जब देश में राम जन्मभूमि आंदोलन जोरों पर था। कांग्रेस ने इंदौर में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री व कद्दावर नेता प्रकाश चंद्र शेट्टी को यहां से प्रत्याशी बनाया था, तो बीजेपी ने एकदम नए चेहरे सुमित्रा महाजन को चुनावी मैदान में उतारा था। इंदौर के कवि और वरिष्ठ बीजेपी नेता सत्यनारायण सत्तन के नेतृत्व में कवियों ने राम जन्मभूमि आंदोलन और अयोध्या पर जोश भर देने वाली कविताएं सुनाई थी। इससे जो माहौल बना उसने कांग्रेस के मजबूत गढ़ माने जाने वाले इंदौर को छीन कर बीजेपी जीत दर्ज की। सुमित्रा महाजन ने इंदौर से चुनाव जीत कर यहां बीजेपी की नींव मजबूत कर दी। 1989 से 2019 तक, लगातार 30 साल सांसद रहीं।

इंदौर देश की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीटों में से एक है। यहां पर साल 1957 में पहला चुनाव हुआ। कांग्रेस के खादीवाला को इस चुनाव में जीत मिली। 1957 से 1984 तक तो इस सीट पर ज्यादातर कांग्रेस को ही जीत मिली लेकिन जब बीजेपी ने सुमित्रा महाजन को इस सीट पर उतारा फिर तो इसके बाद से यह सीट उन्हीं की हो गई।

2019 का जनादेश

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के शंकर लालवानी ने कांग्रेस के पंकज सांघवी को हराया था। शंकर लालवानी को 10,68,569 वोट मिले थे, तो वहीं पंकज सांघवी को 5,20,815 वोट मिले। इस चुनाव में बीएसपी के दीपचंद अहीरवार को 8,666 वोट मिल थे।

2014 का जनादेश

बात करें लोकसभा चुनाव 2014 की तो इस चुनाव में बीजेपी की सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल को हराया था। सुमित्रा महाजन को 8,54,972(64.93 फीसदी) वोट मिले थे। तो वहीं कांग्रेस के सत्यनारायण को 3,88,071(29.47 फीसदी) वोट मिले थे। सुमित्रा महाजन ने इस चुनाव में 4,66,901 वोटों से जीत दर्ज की थी।

जानिए इंदौर को

कई बड़े सितारों का जन्म इंदौर में हुआ है। बाबा भीमराव आंबेडकर का जन्म इंदौर जिले के महु में हुआ था। लता मंगेशकर, जानी वाकर, कैप्टन मुश्ताक अली, मकबूल फिदा हुसैन, और राहत इंदौरी का जन्म इंदौर में ही हुआ है।

खाने पीने के शौकीन हैं इस शहर के लोग हैं। यहां का पोहा, चलेबी, नमकीन बहुत फेमस हैं। यहां का सराफा 56 दुकान भी काफी फेमस है। एक जमाने में इंदौर को कपड़ा मिलों के नाम से भी जाना जाता था। यहां का कॉटन देश विदेश में मशहूर था। इंदौर में देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी तो है ही साथ ही यह एकमात्र ऐसा शहर है जहां पर आईआईटी और आईआईएम जैसे बड़े संस्थान एक ही जगह पर हैं।