आज हम राजस्थान के बारे में कुछ खास बातें जानेंगे। राजस्थान (Rajasthan) अपने खास कल्चर के लिए बहुत ही ज्यादा फेमस है। वहीं, राजस्थान ( Rajasthan) की राजधानी की कैपिटल की बात करें तो ये जयपुर ( Jaipur) है। जयपुर को गुलाबी सिटी यानी कि पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। वहीं, इसे भारत का पेरिस भी कहा जाता है।
वहीं, जयपुर ( Jaipur) राजस्थान ( Rajasthan) का भी एक महत्वपूर्ण शहर है। इस शहर को जब आप देखेंगे तो ये इतिहास, संस्कृति, कला और विकास से भरा हुआ है। जयपुर ( Jaipur) की स्थापना 18 वीं शताब्दी में महाराजा जयसिंह द्वारा की गई थी।
pic: social media
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि राजस्थान ( Rajasthan) की राजधानी का नाम जयपुर ( Jaipur) ही क्यों रखा गया?
राजस्थान ( Rajasthan) के जयपुर ( Jaipur) को राजधानी के रूप में चुना गया था। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये थी की इसकी स्थापना महाराजा जय सिंह के द्वारा की गई थी। जयपुर का पहले इसे जयनगर के नाम से जाना जाता है। लेकिन फिर बाद में इसका नाम जयपुर ( jaipur) रख दिया गया। जयपुर ( Jaipur) जब आप जायेंगे तो देखेंगे कि ये भारत के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध शहरों में से ये एक है।
pic: social media
जयपुर ( Jaipur) में आप क्या क्या घूमने के लिए जा सकते हैं
राजस्थान ( Rajasthan) की राजधानी जयपुर ( Jaipur) एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। इसे पिंक सिटी ( Pink City) के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि ये शहर बहुत सारे गुलाबी रंग के ऐतिहासिक इमारतों से रंगा हुआ है।
जयपुर ( Jaipur) के पर्यटन स्थल में अंबेर किला, हवा महल, जंतर मंतर, राजस्थान के ऐतिहासिक म्यूजियम, सीता मंदिर, बापू बाजार, नेहरू बाजार, जौहरी बाजार शामिल है। इन सब के अलावा Rajasthan के जयपुर ( Jaipur) घूमने के बाद आप संगानेर, जैसलमेर और उदयपुर ( Udaipur) भी घूमने जा सकते हैं।
pic: social media
राजस्थान ( Rajasthan) की राजधानी जयपुर ( Jaipur) को भारत का पेरिस क्यों कहा जाता है?
राजस्थान ( Rajasthan) की राजधानी जयपुर ( Jaipur) को भारत का “पेरिस” इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसका डिजाइन फ्रांस के पेरिस से मिलता जुलता है।
वहीं, जयपुर ( Jaipur) का नाम भी फ्रांस ( France) के शहर जोआँपुर से लिया गया है। ये फ्रांस के लिए प्रसिद्ध एक ग्रामीण स्थान है। Jaipur की इमारतें, फाउंटेंस, सड़कें और चौकों की विन्यास व्यवस्था भी पेरिस ( Paris) के शहर के साथ काफी ज्यादा मिलता जुलता है।
pic: social media
वहीं, दोस्तों जयपुर ( Jaipur) विश्वभर में अपनी संस्कृत, ऐतिहासिक विरासत, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, जयगढ़ फोर्ट जैसी जगहों के लिए मशहूर है। यहां के स्थानीय बाजार से आप शॉपिंग कर सकते हैं।
pic: social media