Weather Update

Weather Update: 24-48 घंटे में मौसम मचाएगी तबाही..इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Weather Update: इन इलाकों में होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार (UP-Bihar) के कई जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। भयंकर गर्मा का सामना कर रहे लोगों को मौसम बदलने से थोड़ी राहत मिली है। पिछले 2 दिनों से दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान (Rajasthan), बिहार और एमपी (MP) जैसे राज्यों में तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ेंः Chhava: OTT प्लेटफ़ॉर्म पर छावा की दस्तक..इंजॉय कीजिए वीकेंड

Pic Social Media

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

बदलते मौसम को देखते हुए अगले 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी (IMD) के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिल्ली- एनसीआर (Delhi- NCR) समेत यूपी, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में बारिश और तेज हवाएं चलने का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने हालिया जानकारी में बताया कि उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 13-14 अप्रैल को और झारखंड में 15 अप्रैल को झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पिछले 24 घंटों के मौसम का हाल

वहीं बात करें बीते 24 घंटों में मौसम की तो, इस दौरान मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है। शुक्रवार शाम को दिल्ली एनसीआर समेत सटे राज्यों में आंधी पानी और हल्की बूंदाबादी देखने को मिली। जिससे तापमान में काफी कमी देखने को मिली। यूपी (UP) के भी कई जिलों में कल देर शाम बारिश हुई, जिसमें आगरा, मथुरा और आस पास के इलाके शामिल हैं। मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटों में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड़, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तूफानी हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश हुईं। वहीं, ये सिलसिला आज और कल भी जारी रहेगा।

ये भी पढे़ंः UPI Payment: क्या आप भी Paytm, Google Pay, Phone Pay का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं?

इन राज्यों में चलेगी भयंकर लू

इसके साथ ही भारत के कुछ राज्यों में मौसम विभाग (IMD) ने लू को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 13-14 और 15 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। वहीं, 16-18 अप्रैल के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भीषण लू चल सकती है। मौसम विभाग के अपडेट में जानकारी दी कि 15-17 अप्रैल के दौरान गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। 16-18 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना है।

आइजीआई एयरपोर्ट पर 400 से ज्यादा उड़ानों में देरी से यात्री हुए परेशान

मौसम खराब होने के कारण और रनवे बंद होने की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआई) एयरपोर्ट दिल्ली पर लगातार दूसरे दिन शनिवार को 400 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई। नतीजन, यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। शुक्रवार शाम को तेज हवा के साथ बारिश होने से उड़ानों पर काफी असर पड़ा। बड़ी संख्या में उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। लेट का यह क्रम शनिवार रात तक जारी रहा। एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने से अफरातफरी का माहौल रहा।

मौसम के कारण कुछ उड़ानें भी प्रभावित

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने भी इसको लेकर जानकारी दी है। घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के प्रस्थान की बात की जाए, तो 234 उड़ानों के प्रस्थान में देरी हुई और 175 उड़ानों का आगमन में लेट हुआ है। ज्यादातर उड़ानों का औसतन प्रस्थान 40 मिनट से ज्यादा का रहा है। डायल के मुताबिक एयरपोर्ट पर उड़ानों के संचालन में सुधार हो रहा है, शुक्रवार रात के मौसम के कारण कुछ उड़ानें भी प्रभावित हैं।

कई उड़ानें प्रभावित हुई

इंडिगो एयरलाइन के मुताबिक एयर ट्रैफिक के कारण से टेकऑफ और लैंडिंग क्लीयरेंस के लिए रोका जा रहा है। इस कारण से कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर एक नंबर रनवे के मरम्मत कार्य की वजह से घरेलू उड़ानों को टर्मिनल 2 और 3 से संचालित किया जा रहा है। इस वजह से भी एयरपोर्ट पर काफी परेशानी सामने आ रही हैं।

दिल्ली की हवा मध्यम श्रेणी में

आपको बता दें कि शनिवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। रविवार को हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है। इसके बाद हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली का एयर इंडेक्स 166 रहा।