Weather Update: नोएडा समेत पूरे यूपी (UP) में मौसम बड़ी तेजी से करवल ले रहा है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम फिर बदल रहा है। रविवार के साथ सोमवार को राजधानी समेत प्रदेश के 52 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश के लिए अलर्ट जारी दिया गया है। आगरा में सुबह बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंडक और बढ़ गई। मौसम विभाग (IMD) ने 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने और वज्रपात (Thunderclap) के लिए भी अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही ओला भी गिरने का अनुमान है।
ये भी पढ़ेंः Noida: लर्निंग लाइसेंस बनवाने से पहले ये ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए
एक मौसम वैज्ञानिक के अनुसार शनिवार शाम से ही राजधानी दिल्ली (Delhi) में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। रविवार को UP के कई ज़िलों में हल्की बारिश हुई है। लगभग 39 जिलों में मंगलवार को भी बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम पारा में करीब तीन-चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। 7 फरवरी से फिर मौसम साफ हो जाएगा और धूप निकलेगी। 15 फरवरी के बाद सर्दी का असर काफी कम हो जाएगा।
तेज़ी से बदल रहा है मौसम
यूपी के कई शहरों में मौसम तेजी से बदल रहा है। आगरा और आस पास के जिलों में सुबह बूंदाबांदी होने से मौसम में बड़ा बदलाव आ गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि रविवार को ओलावृष्टि या गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है।
नोएडा में शुक्रवार रात को ठंडी हवा चलने से ठंड एक बार फिर बढ़ने लगी है। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और उसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के आसपास चक्रवात बनने से हुआ है। मौसम विज्ञानी मो. दानिश के अनुसार रविवार को 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। गरज के साथ बौछार पड़ने के साथ ओलावृष्टि हो सकती है।