Noida: ईस्टर्न पेरिफेरल से सफ़र करने वाले ख़बर ज़रूर पढ़ें

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: ईस्टर्न पेरीफेरल पर धीमी गति चलने वाले वाहनों को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। बता दें कि ईस्टर्न पेरीफेरल (Eastern Peripheral) पर कम स्पीड से चलने वाले वाहनों को बैन कर दिया गया है। परिवहन विभाग (Department of Transport) अब धीमी गति वाले वाहनों पर कार्रवाई करेगा। इसपर क्रियांवन (Execution) सुनिश्चित करने के लिए भारतीय राजमार्ग राष्ट्रीय प्राधिकरण की तरफ से जिलाधिकारी, परिवहन विभाग व पुलिस को पत्र लिखा गया है।
ये भी पढ़ेंः Delhi से सस्ता होगा नोएडा एयरपोर्ट..अमीर-गरीब सभी कर सकेंगे सफ़र

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida: दर्जनों थाना अधिकारियों का ट्रांसफर..जानिए कौन कहां गया?
प्रवेश व निकासी स्थान पर पुलिस की होगी तैनाती
मामले में भारतीय राजमार्ग राष्ट्रीय प्राधिकरण (National Highway Authority of India) की तरफ से प्रवेश व निकासी मार्म पर पुलिस की तैनाती की भी मांग की गई है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार को पुलिस उपायुक्त यातायात को पत्र लिखकर मोटर साइकिल, स्कूटी, ई- रिक्शा, ऑटो रिक्शा, ट्रैक्टर – ट्राली सहित ट्राई साइकिल व अन्य वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए निर्देशित किया है।

जिलाधिकारी ने बृहस्पतिवार को मामले में पुलिस उपायुक्त को निर्देश जारी किया है। ईस्टर्न पेरीफेरल की शुरूआत में 136 किलोमीटर तक धीमी गति से वाहनों के दौड़ने पर पाबंदी लगाई गई है। इसमें से जिले में बील-अकबरपुर व फतेहपुर रामपुर के दोनों स्थानों पर प्रवेश व निकासी को प्रतिबंधित करने के लिए पुलिस बल लगाने का निर्देश भी दिया गया है।
2018 में धीमी गति के वाहनों को प्रतिबंधित करने का पत्र हुआ था जारी
इसको लेकर भारतीय राजमार्ग राष्ट्रीय प्राधिकरण की तरफ से जून 2018 में भी कम स्पीड के वाहनों को बैन करने के लिए पत्र जारी किया गया था, जिसपर अब क्रियांवन शुरू हो गया है। ईस्टर्न पैरीफेरल सोनीपत से पलवल, बागपत, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और हरियाणा में फरीदाबाद से गुजरता है। यह सोनीपत और पलवल में वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से जड़ा हुआ है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कनेक्टिविटी को आसान बनाने का काम ईस्टर्न पेरीफेरल करता है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डा. उदित नारायण पांडेय ने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि पेरीफेरल पर धीमी गति के वाहन नहीं चल सकते हैं। उल्लंघन करने पर विभाग की तरफ से सख्ती बरतते हुए कार्रवाई की जाएगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi