Weather Alert: मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है।
Weather Alert: UP-उत्तराखंड समेत 14 राज्यों के लिए मौसम विभाग (Meteorological Department) की खतरनाक चेतावनी जारी की है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में उत्तर भारत के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है, और मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है। अगले 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत सहित 14 राज्यों में भारी बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। समुद्री क्षेत्रों में मछुआरों को भी अलर्ट किया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Electric Cycle: Jio ने बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च की इलेक्ट्रिक साइकिल..फीचर्स हैरान करने वाले

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
28 फरवरी को अलर्ट
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने 28 फरवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और अन्य स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में आंधी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का खतरा है।
उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय और राजस्थान में भी आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और लक्षद्वीप में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार दो मार्च से उत्तर-पश्चिम भारत में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके चलते मौसम का मिजाज और बदलेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 28 फरवरी से 1 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश की संभावना जताई है।
इसके अलावा, एक मार्च तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं 28 फरवरी से 2 मार्च तक केरल, माहे और लक्षद्वीप में भी बारिश का अलर्ट है।
मौसम का प्रभाव
मौसम विभाग के अनुसार, 2 मार्च से 5 मार्च तक उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 3 मार्च को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी हल्की बारिश की संभावना है।

समुद्र में तेज हवाओं का अलर्ट
मन्नार की खाड़ी, दक्षिण तमिलनाडु, उत्तरी और दक्षिण अंडमान सागर, बंगाल की खाड़ी में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ेः Home Loan: बैंक से सस्ता होम लोन चाहिए तो ये खबर पढ़ लीजिए
पिछले 24 घंटे में बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अधिकांश हिस्सों में बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश देखी गई है।

