Punjab के सीएम भगवंत मान ने कहा है कि राज्य से नशे के कलंक को पूरी तरह मिटाकर ही दम लिया जाएगा।
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और मजबूत करने के लिए जनता की भागीदारी पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंजाब के माथे पर लगे नशे के कलंक को पूरी तरह मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है।

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने में सरकार ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस गैरकानूनी कारोबार से जुड़े बड़े माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजा गया है, जिन्हें लोग नाभा जेल में देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक पंजाब से नशे का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: नाबार्ड ने पंजाब की कृषि अर्थव्यवस्था के विकास में अहम भूमिका निभाई: मंत्री हरपाल सिंह चीमा
पंचायतों से की विकास कार्यों में विवेकपूर्ण खर्च की अपील
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पंचायतों से अपील की कि वे उन्हें मिले विकास निधि का प्रयोग सोच-समझकर करें। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने गांवों के विकास और जनकल्याण की कभी परवाह नहीं की और अधिकतर काम सिर्फ कागजों में ही होते थे।
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि मौजूदा सरकार के पास गांवों के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है और यह धन वास्तविक कार्यों में उपयोग किया जाएगा जिससे गांवों को तरक्की की नई राह पर लाया जा सके।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: लैंड पूलिंग योजना में किसान को 1 लाख रुपये सालाना देगी सरकार – CM भगवंत सिंह मान
पंजाब में अब तक 18 टोल प्लाजा किए गए बंद
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने राज्य में 18 टोल प्लाजा बंद करने की जानकारी देते हुए कहा कि इससे प्रतिदिन आम जनता के लगभग 64 लाख रुपये की बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पंजाब में देश की पहली सड़क सुरक्षा फोर्स (Road Safety Force) की शुरुआत की गई है। सीएम मान ने कहा कि इस पहल का असर भी दिख रहा है, क्योंकि इसके बाद से सड़क हादसों में मृत्यु दर में 48 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जो कि बेहद सकारात्मक संकेत है।

