Greater Noida West News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज के फ्लैट खरीदारों का दर्द सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ना इनका दर्द सुनने वाला कोई है और ना ही हाल जानने वाला..मामला सुपरटेक इकोविलेज-2 का है। जहां फ्लैट खरीदार बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को अपना सुनाने पहुंचे।
गुहार लगा रही महिला का नाम पारोमिता बनर्जी है। जिन्होंने 2017 में इकोविलेज-2 में एक फ्लैट बुक करवाया था। लेकिन उसका पजेशन आजतक नहीं मिला। सबसे दर्द भरी दास्तान ये कि कोरोना ने पारोमिता के पति को छीन लिया।
ये भी पढ़ें: ‘सुपरटेक ना जीने दे रहा है ना मरने’..ख़बर जरूर पढ़िएगा
ससुर जी भी बेटे का गम बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनका भी निधन हो गया। घर में पोरोमिता, उनकी सास और एक छोटी बच्ची है। पति के निधन के बाद पारोमिता की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। वो किसी तरह किराए पर फ्लैट लेकर रह रही हैं।
बावजूद इसके मैनेजमेंट का दिल नहीं पसीजा। यह कहानी केवल पारोमिता की नहीं है, ऐसे ही बहुत सारे लोग बिल्डर से पीड़ित हैं जिन्होंने आशियाने की तलाश में सुपरटेक प्रोजेक्ट में पैसा लगाया था लेकिन उन्हें फ्लैट की जगह सिर्फ तनाव मिल रहा है।
कोलकाता की रहने वाली पारोमिता के मुताबिक उनके पति ने साल 2017 में घर लिया था, 40 प्रतिशत पैसा बुकिंग के दौरान दिया था. बाकी रकम धीरे-धीरे दिया. साल 2017 से अब तक 90 प्रतिशत पैसा दे चुके थे लेकिन अबतक घर का कोई पता नहीं. बच्चे की स्कूल फीस, घर का रेंट ईएमआई में चला जाता है। ऐसे में वो समझ नहीं पा रही हैं कि सुपरटेक में फ्लैट लेकर उन्होंने क्या गुनाह कर दिया
सांसद को पीड़ा बताने पहुँचे घर खरीदारों में पारोमिता बनर्जी, आशीष, नरौली, साईबल सेन गुप्ता,अमरदीप सिंह, प्रदीप यादव, अभिषेक जैन, देवेश कुमार, ज्योत्सना ढाका, पुष्कर राना,अभिलाषा पाठक, तकदीर सिंह गौतम,कोमत सिंह, आशीष बेरीवाल,पुनीत रैना, शशि ज्योति पाण्डेय, पार्वती, राजीव प्रसादख् मनीष सिंघल, रवि कपूर सहित भारी संख्या में खरीदार मौजूद थे।