greater noida breaking

Greater नोएडा में मौत की दीवार..3 बच्चों की ले ली जान..कई घायल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बड़ा और दर्दनाक हादसा (Accident) हो गया है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में दीवार गिरने से 8 बच्चे दब गए हैं। दीवार में देब बच्चों को आसपास के लोगों ने तुरंत बाहर निकाल कर पास के अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने तीन बच्चे के मृत घोषित किया और बाकी पांच बच्चों को इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
ये भी पढ़ेंः Noida से कालिंदीकुंज के रास्ते आगे जाने वाले 2 महीने तक होंगे परेशान..जानिए क्यों?

Pic Social media

आपको बता दें कि यह पूरी घटना थाना सूरजपुर (Surajpur) क्षेत्र के खोदना गांव की है। जहां के रहने वाले सगीर के ही परिवार और उनके रिश्तेदार के 8 बच्चे मलबे में दब गए। इस दर्दनाक घटना में घायल की पहचान आयशा (16), हुसैन (5), सोहना (12), वासील (11) और समीर (15) के रूप में की गई है. वहीं, मृतकों की पहचान आहद (4), आदिल (8) और अलफिजा (2) के रूप में की गई है।

आपको बता दें कि सगीर भंगेल में जनरल स्टोर चलाता है। गांव में ही सगीर मकान बनवा रहा है। दो दिन पहले सगीर की बेटियां दिल्ली में रहने वाली शबनम और दादरी के लुहारली में रहने वाली निसार अपने बच्चों सहित मायके आई थीं। इस हादसे में मृतक बच्चों में शबनम का बेटा अहद और बेटी अलफिजा शामिल हैं। शुक्रवार की रात को सगीर के परिवार के सभी बच्चे निर्माणाधीन मकान के पास ही खेल रहे थे।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: फ़्लैट ख़रीदार ने पजेशन मांगा..बिल्डर के बाउंसर्स ने धमकाया

एडिशनल डीसीपी ने ये कहा

इस मामले को लेकर सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया (Additional DCP Hirdesh Katheria) ने कहा कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के खोदना गांव में निर्माणाधीन मकान का दीवार गिरने से सगीर के ही परिवार और उनके रिश्तेदार के 8 बच्चे दब गए, इस हादसे में तीन बच्चों की उपचार के दौरान दुखद मृत्यु हो गई है। अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।