Vrindavan: वृंदावन में होली के रंगोत्सव के बीच एक अजीब घटना हुई, जिसने सबका ध्यान खींच लिया।
Vrindavan News: वृंदावन में होली के रंगोत्सव के बीच एक अजीब घटना हुई, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। बता दें कि एक शख्स से बंदर (Monkey) ने उसका सैमसंग S25 अल्ट्रा फोन (Phone) छीन लिया और फिर ऊंचाई पर जाकर बैठ गया। फोन के छीने जाने के बाद शख्स बेचैन हो गया, लेकिन उसने जो तरीका अपनाया, उससे न सिर्फ फोन वापस मिला, बल्कि वह अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। देखिए पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ेः Grok: आ गया एलन मस्क का ग्रोक..Chat GPT की नींद उड़ी!
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम (Instagram) पर कार्तिक राठौड़ द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखा गया कि बंदर बालकनी पर बैठा हुआ है और महंगे स्मार्टफोन को पकड़े हुए है। वहीं, नीचे तीन लोग उसे वापस पाने के लिए तरह-तरह से कोशिशें कर रहे हैं। वे बंदर को कई फ्रूटी पैक फेंकते हैं, लेकिन वह उन्हें नजरअंदाज कर देता है।
लोग बंदर की चतुराई पर हैरान हो गए
लेकिन, अंत में एक पैकेट ऐसा था जिसे देख बंदर (Monkey) का ध्यान आकर्षित हो गया। उसने फ्रूटी (Frooti) की पैकेट को पकड़ते हुए फोन को नीचे फेंक दिया, और इस तरह सौदा पूरा हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोग बंदर की चतुराई पर हैरान हो गए।
ये भी पढ़ेः Education Loan: एजुकेशन लोन कितने तरह के होते हैं..इसे कैसे करें Apply?
यूजर्स के मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो पर यूजर्स (Users) ने मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “अब तो मुझे यकीन हो गया कि ये जानवर जानबूझकर ऐसा करते हैं।” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “बंदर (Monkey) को तो बार्टर सिस्टम अच्छे से समझ आ गया है।” कुछ यूजर्स ने इसे “इमानदारी का सबसे बेहतरीन उदाहरण” और “मानव इतिहास का सबसे तेज़ व्यापार” भी बताया। वहीं एक यूजर ने टिप्पणी की, “वृंदावन में यह तो आम बात है, यहां अक्सर ऐसा होता रहता है।” जाहिर है, यह बंदर भी मानो अपने तरीके से हमसे बेहतर व्यापार और बार्टर सिस्टम समझता है।

