विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से नए-नए कीर्तिमान रचने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) हाल ही में पापा बने। और इस बार उनकी पत्नी अनुष्का (Anushka) ने बेटे को जन्म दिया है। जन्म के 10 दिन बाद ही क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर विराट के बेटे का जलवा देखने को दर्शकों को मिला।
ये भी पढ़ेः 22 साल के क्रिकेट यशस्वी जायसवाल ने खरीदा करोड़ों का घर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
दरअसल आरसीबी-डब्ल्यू बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में WPL 2024 का अपना पहला मैच खेल रही थी। तभी RCB के फैन को स्टैंड में एक शेर के बच्चे की तस्वीर के साथ ‘अकाय आरसीबी’ लिखी तस्वीर पकड़े हुए देखा गया। जिसे क्रिकेट फैन ने काफी पसंद किया और सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा।
गौरतलब है कि टीम इंडिया से पिछले 1 महीने से दूर रहने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने पत्नी अनुष्का के साथ बेटे को जन्म देने के लिए लंदन चले गए थे। हालांकि इसकी जानकारी उन्होंने ने गुप्त रखी लेकिन 20 फरवरी को खुद विराट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पापा बनने की जानकारी दी।
विराट (Virat) ने पोस्ट में लिखा कि ‘मैं आप सबको बड़े ही हर्ष के साथ बताना चाहता हूं कि बीते 15 फरवरी को हमारे घर में नन्हा मेहमान और वमिका का छोटा भाई आया है। मैं इस शुभ समय के लिए आप सबकी दुआ और आशीर्वाद की कामना करता हूं।’ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साल 2021 में पहली बार माता-पिता बने थे। विराट के पहले बच्चे का नाम वमिका है।
आपको बता दें कि विराट कोहली 2008 से आईपीएल में बेंगलुरु टीम (Bengaluru Team) का हिस्सा और आज भी बेंगलुरु के फैन उन्हें काफी प्यार करते है। विराट कोहली भले ही अपनी टीम को ट्रॉफी नहीं दिला पाए हो। लेकिन टीम के प्रशंसक उन्हें हद से ज्यादा प्यार करते है। विराट ने आईपीएल में बेंगलुरु के तरफ से 237 मैच खेले है और इस दौरान उन्होंने ने 37.25 की औसत से कुल 7263 रन बनाए है। जिसमे 7 शतक और 50 अर्धशतक शामिल है।