Viral Video: हॉस्टल में छात्र के सूटकेस से निकला कुछ ऐसा कि मच गया हंगामा, पढ़िए पूरी खबर
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह वीडियो वायरल होते रहते हैं। वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स भी अपने रिक्शन देते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको यूजर खूब शेयर कर रहे हैं। वीडियो देखकर लगात है जैसे किसी फिल्म की कहानी हो। आपको बता दें कि हरियाणा (Haryana) के सोनीपत में ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी (OP Jindal University) में कुछ ऐसा हुआ, जिसे जानकार आप चौंक जाएंगे। हुआ ये कि कॉलेज का एक लड़का सूटकेस में एक लड़की को छिपा कर बॉयज हॉस्टल (Boys Hostel) में लाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वो पकड़ा गया। ऐसा बताया जा रहा है कि ये लड़की उसकी गर्लफ्रेंड (Girlfriends) है। लड़के की ये हरकत कैमरे में रिकार्ड हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
ये भी पढ़ेंः IGI AirPort: IGI एयरपोर्ट पर प्लेन लैंड करने के बाद पायलट ने तोड़ा दम..पढ़िये दुःखद घटना
वायरल वीडियो में, सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) एक बड़े सूटकेस को खोलते हुए दिखाई देते हैं और अंदर एक लड़की को सिकुड़ कर बैठा हुआ पाते हैं। इस वीडियो को कथित तौर पर एक साथी छात्र ने रिकॉर्ड किया है। इस फुटेज ने सोशल मीडिया पर हलचल तेज कर दी है। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि यूनिवर्सिटी (University) के अधिकारियों को इसकी जानकारी कैसे मिली। कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, जब सूटकेस किसी गड्ढे या सीढ़ी से टकराया तो लड़की ने चीख मारी, जिससे हॉस्टल के कर्मचारी सावधान हो गए। लड़की की पहचान अभी नहीं हुई है और यह भी नहीं मालूम है कि वह ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की छात्रा है या किसी दूसरे कॉलेज या यूनिवर्सिटी की।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। वायरल वीडियो ने कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और सवाल यह भी है कि आखिर ऐसी स्थिति कैसे पैदा हो गई। इसके साथ ही अभी तक इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है कि इस छात्र के खिलाफ कोई लीगल एक्शन लिया गया है या नहीं। शेयर किए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर वीडियो को 4 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस पर चुटकुले, मीम्स और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ ला दी है। कुछ लोगों ने तो कॉलेज में रहते हुए हॉस्टल में घुसने के मनोरंजक अनुभवों को भी याद किया।
ये भी पढ़ेंः Kumar Vishvas: कैसा है कुमार विश्वास का घर..गर्मियों में बिना AC लगती है ठंड
एक यूजर ने कमेंट किया कि आजकल इन सूटकेस (Suitcase) के कई इस्तेमाल हैं। वैसे भी, मुझे यह विचार पसंद आया। हालांकि, मैं इसे आजमाने की उम्र से आगे निकल चुका हूं। एक दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया कि हमारे हॉस्टल में भी एक बार ऐसा हुआ था। किसी ने लिखा कि सूटकेस ब्रांड को विज्ञापन के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहिए।” इसके अलावा, बहुत से इंटरनेट यूजर्स यह जानने में रुचि रखते थे कि यह कपल कैसे पकड़ा गया।

