Vastu Tips: जानिए घर में काले रंग का सामान रखना सही है या नहीं
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का भी महत्व बताया गया है। घर में प्रयोग होने वाले रंगों का हमारे जीवन पर असर देखने को मिलता है। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक, हर रंग की अपनी ऊर्जा होती है, जो सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। खासतौर पर, काले रंग को कई लोग अशुभ मानते हैं, जबकि कुछ लोग इसे शक्ति और गहराई का प्रतीक मानते हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या घर में काले रंग का सामान रखना सही है या यह नकारात्मक (Negative) प्रभाव डाल सकता है? आज के इस खबर में हम आपको बताते हैं कि वास्तु शास्त्र काले रंग के बारे में क्या कहता है, इसके शुभ-अशुभ प्रभाव क्या हैं, और अगर घर में काले रंग का सामान है तो उससे जुड़े कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: ग्रह दोष ख़त्म करना हो तो होली पर जरूर आजमाएं ये उपाय!

पहले ब्लैक ऑब्जेक्ट्स रखने के फायदे
एलिगेंस और स्टाइल – काले रंग के डेकोर आइटम्स (Decor Items) घर को मॉडर्न और क्लासी लुक प्रदान करते हैं।
दाग-धब्बे ज्यादा नहीं दिखते – खासकर फर्नीचर और वॉल डेकोर में ब्लैक इस्तेमाल करने से यह लंबे समय तक साफ-सुथरा बना रहता है।
शांति और गहराई – काले रंग का प्रभाव स्थिरता और गहराई का प्रतीक माना जाता है, जिससे घर का माहौल सुकून भरा लग सकता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ब्लैक ऑब्जेक्ट्स रखने के नुकसान भी जानिए
गर्मी ज्यादा खींचता है– अगर आपके घर में ज्यादा ब्लैक सरफेस हैं, तो वे गर्मी को ज्यादा खींचते हैं, जिससे तापमान में भी बढ़ोत्तरी महसूस की जा सकती है।
नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव –वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) और फेंगशुई के मुताबिक, काला रंग ज्यादा मात्रा में होने के कारण नेगेटिव एनर्जी को आकर्षित कर सकता है।
रोशनी कम कर सकता है – बहुत ज्यादा ब्लैक ऑब्जेक्ट्स घर को डल और अंधकारमय बना सकते हैं, जिससे पॉजिटिविटी पर असर पड़ सकता है।
ग्रहदोष- काले रंग की चीजों का प्रयोग कमरे में नहीं करना चाहिए। इससे ग्रहदोष भी बढ़ता है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: होली से पहले घर लाएं ये 7 चीजें..सालों भर बनी रहेगी खुशियां

क्या करें
घर में बनाए रखें संतुलन– ब्लैक कलर को न्यूट्रल और ब्राइट कलर्स (जैसे व्हाइट, क्रीम, ग्रे, या पेस्टल शेड्स) के साथ आप घर में बैलेंस करें।
सही जगह पर करें प्रयोग–दीवारों और बड़े फर्नीचर के स्थान पर ब्लैक को छोटे डेकोर आइटम्स, कुशन्स, और एक्सेसरीज में प्रयोग करें।
नेचुरल लाइट बढ़ाएं –अगर घर में ब्लैक ऑब्जेक्ट्स कुछ ज्यादा ही है, तो प्राकृतिक रोशनी का ध्यान रखें और वेंटिलेशन सही रखें।
इस बात का भी जरूर रखें ध्यान
ब्लैक ऑब्जेक्ट्स (Black Objects) घर को स्टाइलिश बना सकते हैं, लेकिन इनका जरूरत से ज्यादा प्रयोग करने से घर में भारीपन महसूस हो सकता है। बैलेंस और सही प्लेसमेंट के साथ इन्हें इंटीरियर में शामिल करने से आप स्टाइल और पॉजिटिव एनर्जी, दोनों बनाए रख सकते हैं।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।