Vastu Tips

Vastu Tips: बरकत चाहिए तो भूलकर भी इन जगहों पर न रखें पैसे, नहीं तो आ जाएगी कंगाली!

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: पैसों की किल्लत से हैं परेशान? वास्तु के इन 3 सरल उपायों से बदलेगी किस्मत!

Vastu Tips: हर कोई चाहता है कि उसके घर में पैसा बना रहे और बरकत हो। इसके लिए लोग खूब मेहनत भी करते हैं। लेकिन कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी उनके पास पैसा नहीं टिकता है। बार-बार पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। अगर आपके साथ ही ऐसा ही हो रहा है तो इसका कारण आपके घर में मौजूद कुछ वास्तु दोष हो सकते हैं। वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में इन वास्तु दोषों (Vastu Defects) को लेकर नियम बताए गए हैं। आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र सिर्फ मकान की बनावट तक सीमित नहीं है, बल्कि ये जीवन में सुख, शांति और धन-समृद्धि बनाए रखने का भी मार्ग दिखाता है। कई बार हम जाने-अनजाने में घर में ऐसी जगहों पर धन रख देते हैं, जो वास्तु के मुताबित शुभ नहीं मानी जाती है। इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और आर्थिक समस्याएं बढ़ सकती हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: इस दिशा में लगाएं दीवार घड़ी, चमक जाएगी आपकी किस्मत!

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में बरकत बनी रहे और पैसौं की तिंगी न हो तो जरूरी है कि आप वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की इन बातों को जानें और उन्हें अपने जीवन में अपनाएं। आइए आज के इस खबर में जानते हैं उन 3 जगहों के बारे में, जहां धन रखना भारी पड़ सकता है।

अंधेरे में तिजोरी रखना शुभ नहीं

बहुत से लोग सुरक्षा या फिर दूसरे कारणों से तिजोरी को किसी अंधरे कोने या अलमारी के अंदर रख देते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसा करना बड़ा दोष माना जाता है। अंधेरे में रखी तिजोरी घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है और धन आगमन में बाधा डालती है। वास्तु शास्त्र के जानकारों के अनुसार तिजोरी को घर की उत्तर दिशा में और साफ-सुथरे स्थान पर रखें। साथ ही वहां हल्की रोशनी जरूर होनी चाहिए, जिससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे।

यहां न रखें तिजोरी

अगर आपकी तिजोरी या पैसे रखने की जगह बाथरूम (Bathroom) या वॉशरूम के बहुत पास है, तो यह भी एक वास्तु दोष का कारण हो सकता है। जल तत्व की अधिकता वाली जगहों के पास रखा धन स्थायित्व खो देता है और अनचाहे खर्च बढ़ जाते हैं। वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार पैसे या गहनों की अलमारी को बाथरूम से दूर रखें और कोशिश करें कि उसका दरवाजा सीधे शौचालय की ओर न खुले।

ये भी पढ़ेंः Money plant: घर में इस जगह भूलकर भी ना रखें मनी प्लांट, होगा बड़ा नुक़सान!

गिफ्ट के साथ रखा धन बना सकता है तंगी का कारण

कई बार हम ज्वेलरी, घड़ी या फिर दूसरी कीमती सामान जो किसी ने उपहार (Gift) में दी हो, उन्हें तिजोरी में ही रख देते हैं। लेकिन वास्तु मान्यताओं के मुताबिक, गिफ्ट की गई चीजों में दूसरों की ऊर्जा होती है, जो धन के साथ रखने पर नकारात्मक प्रभाव (Negative Effects) डाल सकती है। गिफ्ट में मिली चीजों को अलग स्थान पर रखें और उन्हें नियमित रूप से साफ करते रहें। तिजोरी में सिर्फ शुद्ध व सकारात्मक ऊर्जा वाली चीजें ही रखें।

तिजोरी के आसपास रखें सफाई

मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को साफ-सफाई बहुत ही प्रिय है। अगर तिजोरी के पास गंदगी, कूड़ा या टूटी-फूटी चीजें पड़ी हैं, तो ये सीधे मां लक्ष्मी की नाराजगी का कारण बन सकती हैं। इसलिए हमेशा तिजोरी और उसके आस-पास रोज सफाई करें। वहां कोई जूता, बैग, पुराना डिब्बा या टूटे आइटम न रखें। रोज दीपक जलाकर वहां सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखें।

Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।