Vastu Tips: घर में खुशहाली, तरक्की चाहिए तो ये टिप्स अपनाएं

Vastu-homes दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में एनर्जी को एक खास तरह के ऊर्जा का सोत्र माना जाता है. वास्तु के अनुसार यदि मानें तो हमारे घर में रखी हुई कुछ चीजों का प्रभाव हमारे ऊपर भी पड़ता है. घर में वास्तु के कुछ नियमों को फॉलो करने से वास्तु दोष तक लगता है. इसकी वजह से घर में कलेश होना तय होता है, वहीं तरक्की में रुकावट आने लगती है. यदि वास्तु दोष को अपनाते हैं तो सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. ऐसे में आज हम आपको इन वास्तु उपायों के बारे में बताएंगें जिनको अपनाने से तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं.

जानिए वास्तु के आसान से उपायों के बारे में:

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे पेड़-पौधों को बेहद शुभ माना जाता है. इसमें सबसे अहम स्थान तुलसी को दिया गया है. वास्तु के अनुसार यदि मानें तो हर एक घर में तुलसी का पौधा होना बहुत जरूरी होता है. जहाँ-जहाँ भी तुलसी का भी पौधा होता है, वहां खुशहाली रहती है. पौधे के साथ एक चीज को ध्यान में जरूर रखना चाहिए कि शाम के समय दीपक जरूर जलाना चाहिए. इससे सुख-समृद्धि और आस-पास पॉजिटिविटी फैलती है.

घी के दीपक को तो जलाएं ही साथ ही साथ कपूर जलाकर आरती भी जरूर करें. इन उपायों को अपनाते हैं तो घर के चारों ओर नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.

खाना खाने के बाद जूठे बर्तनों को कभी भी कमरे या डाइनिंग टेबल पर भूलकर भी छोड़ना नहीं चाहिए. बर्तनों को हमेसा उनके सही जगह पर रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: सूर्यास्त के बाद ना करें ये काम..मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज़!

वास्तु के अनुसार घर के मुख्य द्वार में भूलकर भी झाड़ू नहीं रखना चाहिए, यदि ऐसा करते हैं तो माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. वहीं इससे घर में दरिद्रता आती है.

जूते चप्पल को कभी भी पहनकर प्रवेश नहीं करना चाहिए, बाहर से आते हैं तो इनका अपना एक निश्चित जगह होनी चाहिए. जूते चप्पल को भूलकर भी बेड रूम में नहीं रखना चाहिए, वर्ना नेगेटिव एनर्जी बढ़ती चली जाती है.

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi